Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना : 18 दिसम्बर 2023
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दिनांक : 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक मनोज कमालियाँ स्टेडियम में आयोजित श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मजयंती पर 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप का आगाज आज ट्रॉफी अनावरण के साथ हो गया | भाजपा कार्यालय स्थित कैलाशपति मिश्र सभागार में आयोजित ट्रॉफी अनावरण समारोह में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, विधान पार्षद अनिल शर्मा, भाजपा नेता मनोज सिंह एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से विजेता एवं उप-विजेता टीमों को दी जानेवाली ट्रॉफी का अनावरण किया |
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मंगल पाण्डेय ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी एवं आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ को बेहतर आयोजन हेतु अपनी अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की | साथ ही सभी खिलाड़ियों से बेहतर से बेहतर प्रदर्शन हेतु सभी टीमों के खिलाड़ियों को “खेलो भारत जीतों भारत” का नारा देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु शुभकामनाएं दी |
उक्त अवसर पर प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ पूरे बिहार के सभी जिलों के महिला खिलाड़ियों हेतु ओपन ट्रायल रखा गया था जिसमे महिला खिलाड़ी की चयनित कर 6 टीमों की टीम गठित कर महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप ट्रॉफी हेतु वापस में मुकाबला होगा जो टीमें बेहतर प्रदर्शन करेगी उसे चमचमाती ट्रॉफी की हकदार बनेगी | प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की |
उक्त अवसर पर प्रदेश प्रभारी अभय सिंह, सह-संयोजक राज शेखर, राजीव रंजन यादव, सह-संयोजक आयोजन समिति जय प्रकाश मेहता, विकाश कुमार गोल्डी, सह-संयोजक स्टेडियम आनंद मिश्रा, कोषाध्यक्ष विकाश सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, अभिलाष कुमार, कार्यसमिति सदस्य अमन कुमार इंडियन, अनुज कुमार, संतोष केशरी, मोहित कुमार, विपुल कुमार, रमेश गुप्ता, सुमित शर्मा, मिडिया प्रमुख एवं मुख्य प्रवक्ता आनंद सिन्हा, प्रवक्ता सुमित झा, सोशल मिडिया प्रभारी कुन्दन कुमार, रोहित सिन्हा, संयोजिका महिला खेल कंचन, सह-संयोजिका महिला खेल रिमझिम, समीक्षा कौशिक, मीनू प्रसाद, रेणु कुमारी, कविता, फिजियोथेरेपी – डॉ श्वेता एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे