Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के शुभ अवसर पर गर्दनीबाग स्थित कच्ची तालाब के पास दीप जलते दीघा विधायक संजीव चौरसिया और स्थानीय लोग
ज्ञात हो कि दीघा विधानसभा अंतर्गत वीर कुंवर सिंह मंडल के कार्यकर्त्ताओ और सेवा संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार जी के द्वारा देव दीपावली के शुभ अवसर पर कच्ची तालाब के पास आयोजित दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर 6500 दीप जलाया गया।
इस दौरान पूरा कच्ची तालाब दीपों से जगमगा उठा।
इसमें दीघा विधायक के साथ बड़ी संख्या में लोगों की सभागता रही