Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना 7 अगस्त नीति आयोग द्वारा अनुशंसित एवं प्रदत्त वित्तीय सहयोग से संचालित स्टार्टअप ‘सेवामो ‘ द्वारा एनआईटी घाट पटना पर गंगा क्लीन अप कंपेन के अवसर पर बोलते हुए सेवामो प्रमुख श्रीमती निष्का रंजन ने कहा कि जिस तरह से भारत जलवायु संकट की चुनौतियों का सामना कर रहा है,नदियों का संरक्षण ,पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी का संतुलन साधने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकता है ।जीवनदायिनी गंगा भारत की भारत की जीवनरेखा तो है ही ,वह इस देश की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत भी है।इसीलिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ यहाँ से किया गया है।उन्होंने कहा कि सेवामो ने मुंबई एवं अलीबाग़ में बीच क्लीनिंग के मुहिम को अत्यंत संगठित रूप से संचालित किया है।आम लोगों को सुविधाएँ प्रदान करने के क्षेत्र में कार्यरत यह स्टार्टअप अपने राष्ट्रीय एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग है।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
इस अवसर पर एनआईटी घाट एवं गंगा तट की सफ़ाई ,स्वक्षता शपथ पत्र ,इस अभियान की संगीतमय प्रस्तुति के साथ एक चलंत कार्यशाला भी आयोजित किया गया,जिसे ई राजेंद्र कुमार एवं श्रीमती रागिनी रंजन ने संबोधित किया।
इस अवसर पर श्रीमती रागिनी रंजन,ई राजेंद्र कुमार ,सैयद सबिउद्दीन अहमद,दीपक अभिषेक,श्री राजेश कुमार डब्लू ,धनंजय प्रसाद,नीलेश रंजन,डॉ नम्रता आनंद ,संजय कुमार सिन्हा,मुकेश महान,विनीता कुमारी,अतुल आनंद सन्नु,दिवाकर कुमार वर्मा,अनिल कुमार दास,कीर्ति राणा,राणा कुमार,रश्मि सिन्हा,मुकेश श्रीवास्तव,सुशील श्रीवास्तव,आशुतोष ब्रजेश,बीके सिंह,एजाज़ अहमद,रितेश कुमार बबलू,भुट्टो ख़ान,रवि सिन्हा,बलराम श्रीवास्तव,रवि सहाय,ऋषिराज,रचना सिन्हा,संजय सिन्हा,आराधना रंजन,प्रियदर्शी हर्षवर्धन,
Auto Amazon Links: No products found.