Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
नई दिल्ली/पटना: नवरात्रि के शुभ अवसर पर केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए “GST बचत उत्सव” की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत रोजमर्रा की कई आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की दरें कम की गई हैं। सरकार का दावा है कि उपभोक्ताओं को अब पहले की तुलना में सस्ता सामान मिलेगा।
सरकार के अनुसार, 99% से अधिक वस्तुओं और सेवाओं पर या तो टैक्स फ्री है, या केवल 5% से 18% जीएसटी लागू है। वहीं, आवश्यक वस्तुएं 0% या 5% की श्रेणी में रखी गई हैं।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जीवनशैली और परिवहन से जुड़ी कई वस्तुएं अब पहले से सस्ती होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि “जीएसटी से न केवल टैक्स व्यवस्था सरल हुई है, बल्कि उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को लाभ मिला है। अब हर घर तक बचत और खुशियां पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है।”
नवरात्रि जैसे शुभ अवसर पर शुरू हुआ यह GST बचत उत्सव निश्चित तौर पर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। सरकार का दावा है कि इससे आम जनता को न सिर्फ रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती मिलेंगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में भी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।
Auto Amazon Links: No products found.