Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना। राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलजारबाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के हरीतिमा ईको क्लब की ओर से पहली बार ऑर्गनिक होली का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं ने जल संरक्षण से संबंधित पोस्टर बनाए, जिनके माध्यम से जल संरक्षण के उपायों और इसकी उपयोगिता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति ते तर्वे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री देबोप्रिया दत्ता उपस्थित रहीं।
छात्राओं के पोस्टरों का मूल्यांकन राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. संगीता विश्वनाथ, अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. विनीता तथा तरूमित्र की युवा संयोजिका सुश्री देबोप्रिया ने संयुक्त रूप से किया।
इसके साथ ही, महाविद्यालय में पहली बार हरीतिमा ईको क्लब द्वारा ऑर्गनिक होली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने हल्दी, पालक, फूल और पत्तियों से प्राकृतिक रंग तैयार कर पर्यावरण-मित्र होली मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती श्रुति ते तर्वे ने शिक्षिकाओं को प्राकृतिक रंगों से बने गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन साइंस एक्विटी ग्रुप की सदस्य डॉ. कुमारी निमिषा ने किया, जबकि संस्कृत विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. रंजु ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर महाविद्यालय की सभी सहायक प्रोफेसर एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।