Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना के गाॅधी मैदान में नाबार्ड , द्वारा प्रायोजित एवंअंबपाली हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प बहुराज्यीय सहकारी समिति लिम , द्धारा आयोजित नाबार्ड हाट- 2024 “ के तहत ग्रामीण उद्यमियों ,समूह के कलाकारों को बाजार देने की एक पहल है । जहाॅ अपनी गुणवत्ता और ग्रामीण क्षेत्रों के उद्यमियों ,समूह के कलाकारों द्वारा हाट मे स्वयं बिक्री तथा उचित दर पर उपलब्ध उत्पादो के कारण नवार्ड हाट काफी लोकप्रिय है।
नाबार्ड हाट- 2024 “ का विधिवत उदघाटन 22 फरवरी 2024 को , गांधी मैदान में किया गया जिसका समापन एक मार्च काे , अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महोत्सव के उपलक्ष्य में आकाश में गुब्बारे उड़ाकर किया गया। इस अवसर पर अजय साहू मुखी प्रबंधक ,सत्यपाल ,डीजीएम ,नाबार्ड ,बिहार क्षेत्रीय कार्यालय ,पटना के वरिष्ठ पदाधिकारीगण ,जिला विकास पदाधिकारी प्रिय रंजन , नाबार्ड , अर्चना सिंह, डॉ जनार्दन , किरण झा, अंबपाली, समिति के सदस्यगण कलाकार माैजूद थे।
नवार्ड हाट में ग्रामीण इलाके के उत्पादो की मांग खूब हो रही है , हाट एक छोटे से गाँव की झांकी दिखाने मे सफल हो रहा है , गाँव के परंपारिक लोक गीत चैता ओर फगुआ काफी लोकप्रिय हो रहा है , प्रतिदिन शाम 05 बजे से नुक्कड़ नाटक भी भीड़ को आकर्षित करने मे सफल रहा वहीं लजीज व्यंजनों का भी लोग जम कर लुफ्त उठाए , समूह के सदयसों द्वारा उत्पादित कुटीर उद्दोग के उत्पाद , चनोरी , आलू के पापड़ , साबुदाना के पापड़ , बड़ी , आलू चिप्स , इत्यादि को भी होली के अवसर पर खूब पसंद कर रहे है |
पर्यावरण और प्लास्टिक बैग के उपयोग न करने को भी इस हाट में जागरूक करने की पहल रही , इसके लिए आयोजक द्वारा प्रतिभगियों को मुफ्त मे बिक्री किए हुए समान के लिए थैले दिये गए |
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण महिला स्वयं सहायता के सदस्यों को महिला उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अंबपाली हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष अर्चना सिंह को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया