Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 27 नवम्बर 2023:- मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने आज
अनुग्रह नारायण काॅलेज में नवनिर्मित देषरत्न डाॅ0 राजेन्द्र
प्रसाद बहुद्देषीय भवन का फीता काटकर एवं षिलापट्ट अनावरण
कर उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के पष्चात् मुख्यमंत्री ने
नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री ने काॅलेज परिसर का भी मुआयना किया। इस दौरान
अधिकारियों को निर्देष देते हुये कहा कि खाली जगहों में
काॅलेज प्रषासन पठन-पाठन को लेकर जिस प्रकार का निर्माण कार्य
चाहती है, उसमें सहयोग करंे। भवन के विस्तारीकरण को लेकर
इनकी कोई योजना है तो उस पर भी कार्य करें। अनुग्रह नारायण
काॅलेज से हमारा पुराना लगाव है। जब हम विधायक और सांसद थे
उस दौरान भी हम यहां टहलने आया करते थे। जब से हम सरकार में
आये हैं तो अनुग्रह नारायण काॅलेज को बेहतर बनाने के लिये
हरसंभव सहयोग दिया है। अनुग्रह नारायण काॅलेज बेहतर काॅलेज
है, यहां पठन-पाठन सुचारू रूप से कराते रहें। काॅलेज परिसर की
साफ-सफाई पर विषेष ध्यान दें और सभी चीजों का प्रबंधन
व्यवस्थित ढंग से करें।
कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने स्व0 अनुग्रह नारायण
सिंह और स्व0 सत्येन्द्र सिन्हा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी
श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न एवं
पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री श्री अषोक चैधरी, बिहार राज्य
शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध
निदेषक श्री बी0 कार्तिकेय धनजी, मगध विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो0
शषि प्रताप शाही, पाटलिपुत्र विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आर0के0
सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह काॅलेज के प्राचार्य प्रो0 (डाॅ0)
प्रवीण कुमार, पटना के जिलाधिकारी श्री चन्द्रषेखर सिंह, वरीय पुलिस


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते

अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व
महासचिव श्री अरविंद कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, प्राध्यापकगण
एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Auto Amazon Links: No products found.