Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
मुख्यमंत्री ने की घोषणा:-
अभी तक खेल से संबंधित सभी कार्यकला, संस्कृति एवं युवा विभाग के
अधीन किये जाते हैं। खेलों कोबढ़ावा देने के लिए राज्य में अलग से
‘खेल से संबंधित विभाग’ का गठन कियाजायेगा। इस खेल विभाग द्वारा खेल-कूद से संबंधित कार्यों को किया जायेगा।
अच्छे खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) दी जायेगी जिससे युवा खिलाड़ी अपना पूरा ध्यान खेल पर दे सकेंगे। स्कॉलरशिप की राशि से खिलाड़ी खेल का सामान खरीदने के साथ अपने
अच्छे खाने के लिए राशि का उपयोग कर सकेंगे। पुलिस सहित अन्य विभागों में खेल
कोटा के अनेक पद खाली हैं, इन पदों पर प्राथमिकता के आधार पर खिलाड़ियों की नियुक्ति की जायेगी।
पटना, 06 जनवरी 2024:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1 अणे
मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’
योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को
नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके तहत मुख्यमंत्री ने चीन के हांगझोऊ
में आयोजित 19 वां एशियन गेम्स तथा चतुर्थ एशियन पारा गेम्स,
2023 के हाईजंप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता श्री शैलेश
कुमार, कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल खेल में पदक जीतनेवाले श्री
चंदन कुमार सिंह, चतुर्थ एशियन पारा गेम्स, 2023 के तैराकी में
मो0 शम्स आलम शेख, साइकिलिंग ट्रैक में श्री जलालुद्दीन अंसारी,
फेनसिंग (तलवारबाजी) में श्री आकाश कुमार, कबड्डी में श्री सागर
कुमार, एशियन गेम्स के रग्बी खेल में सुश्री श्वेता शाही सहित कबड्डी,
रग्बी, मार्शल आर्ट, एथलेटिक्स, फुटबॉल तथा ड्रैगन बॉल खेल
में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 71 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र
प्रदान किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री
ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि खेलों में अच्छे
प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को नौकरी दी गयी है और
उन्हें नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया। मैं नियुक्ति-पत्र पानेवाले सभी
खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें देता हूं।
उन्होंने कहा कि जब हम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में
रेल मंत्रालय देख रहे थे, उसी समय हमने रेलवे में खिलाड़ियों
को नौकरी देने की व्यवस्था की थी। इस व्यवस्था के तहत
सैकड़ों खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी दी गयी। रेलवे
में खिलाड़ियों को नौकरी मिलने से उनका उत्साह बढ़ा।
शूटिंग के नामी प्रशिक्षक श्री नागेन्द्र तोमर ने मेरे गांव कल्याण
बिगहा में आकर शूटिंग रेंज की स्थापना की। राज्य सरकार द्वारा
कल्याण बिगहा में स्थित शूटिंग रेंज को राष्ट्रीय स्तर का बनाया
गया है जहाँ राज्य भर से खिलाड़ी आकर अभ्यास करते हैं और यहां
से प्रशिक्षित होकर अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते
हैं। रेलवे में खिलाड़ियों को नौकरी देने की तर्ज पर वर्ष
2010 से बिहार में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों
को सरकारी नौकरी देना शुरू किया गया जिसके तहत वर्ष 2010 में
33, वर्ष 2011 में 125, वर्ष 2015 में 82 तथा वर्ष 2020 में
31 को मिलाकर कुल 271 खिलाड़ियों को लिपिक वर्ग की
नौकरियां दी गयी थीं। अब राज्य में खेलों के प्रति युवाओं
की रूचि बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा ‘मेडल लाओ नौकरी
पाओ’ तर्ज पर ‘बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति
नियमावली 2023’ बनायी गयी है।
इसके तहत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय
खेल प्रतियोगिता में मेडल पानेवाले खिलाड़ियों को सीधे
नौकरी दी जायेगी। इस नये नियम के अनुसार खिलाड़ियों को
अच्छा प्रदर्शन करने पर एस०डी०ओ० एवं डी०एस०पी० तक बनने का
मौका मिलेगा। इस नियमावली के तहत आज 71 खिलाडियों को
नौकरी दी गयी है जिसमें 2 को पदाधिकारी की नौकरी दी गयी है
जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज
पदाधिकारी शामिल हैं। 69 को पुलिस अवर निरीक्षक, समाज कल्याण
विभाग में अधीक्षक एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं लिपिक की
नौकरियां दी गयी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में खेलों को बढ़ावा दिया जा
रहा है। इसके लिए हर स्तर पर खेल सुविधायें विकसित की जा रही हैं
ताकि बच्चे पढ़ें भी और खेलें भी। राज्य में प्रखंड स्तर पर
स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें अब तक लगभग 250
स्टेडियमों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
खिलाड़ियों को राज्य के बाहर प्रशिक्षण हेतु भेजा जा रहा है।
हर वर्ष राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करनेवाले
खिलाड़ियों को खेल सम्मान योजना के तहत पुरस्कार दिया जाता
है। पटना में कंकड़बाग में पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का
निर्माण कराया गया है जहां राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय
प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है। पाटलिपुत्र स्टेडियम
में खेलों के आयोजन, प्रशिक्षण एवं खिलाड़ियों के रूकने की
व्यवस्था है। राजगीर में बिहार खेल विष्वविद्यालय की स्थापना की
गयी है। राज्य में मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं खेल विष्वविद्यालय की
स्थापना की गयी है। मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं इंजीनियरिंग
यूनिवर्सिटी का संचालन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि
राजगीर स्पोट्र्स एकेडमी-सह-क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य
तेजी से पूर्ण करें ताकि खेल विष्वविद्यालय का संचालन जल्द शुरू हो
सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के
लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक खेल से
संबंधित सभी कार्य कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अधीन किये
जाते हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि खेलों को
बढ़ावा देने के लिए राज्य में अलग से ‘खेल से संबंधित विभाग’
का गठन किया जायेगा। इस खेल विभाग द्वारा खेल-कूद से संबंधित
कार्यों को किया जायेगा। साथ ही अच्छे खिलाड़ियों को
छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) दी जायेगी
जिससे युवा खिलाड़ी अपना पूरा
ध्यान खेल पर दे सकेंगे। स्कॉलरशिप की राशि से खिलाड़ी खेल का
सामान खरीदने के साथ अपने अच्छे खाने के लिए राशि का उपयोग कर
सकेंगे। पुलिस सहित अन्य विभागों में खेल कोटा के अनेक पद
खाली हैं, इन पदों पर प्राथमिकता के आधार पर खिलाड़ियों की
नियुक्ति की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुक्ति-पत्र पानेवाले सभी खिलाड़ियों
को मैं अपनी शुभकामनायें देता हूं और उनके उज्ज्वल
भविष्य की कामना करता हूं। साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजन के
लिए सामान्य प्रशासन विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को धन्यवाद देता हूं। आपलोग खूब
आगे बढ़िए, बुलंदी को प्राप्त कीजिए, यह मेरी शुभकामना है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान
सचिव डॉ0 बी0 राजेन्दर ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया तथा
नियुक्ति पत्र पानेवाले सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर युक्त
मोमेंटो को खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को भेंट किया।
कार्यक्रम के दौरान ‘दिल से खेलो मिलके जीतो’ पर आधारित
एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त,
वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, कला,
संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय ने भी
संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव
श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस सिद्धार्थ, सामान्य
प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ0 बी0 राजेन्दर, समाज कल्याण
विभाग के सचिव श्री प्रेम सिंह मीणा, गृह विभाग के सचिव श्री के0
सेंथिल कुमार, वाणिज्य कर विभाग की सचिव डाॅ0 प्रतिमा एस0 वर्मा,
मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव
श्री कुमार रवि, पुलिस महानिदेशक सह बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण
निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री विनय कुमार, अपर पुलिस
महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) श्री जे0एस0 गंगवार, बिहार राज्य खेल
प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रविंद्रन
शंकरण सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं मेडल जीतकर नियुक्ति पत्र
पानेवाले खिलाड़ीगण तथा उनके परिजन उपस्थित थे।
Now retrieving the price.
(as of 4 February 2025 17:29 GMT +00:00 - More infoProduct prices and availability are accurate as of the date/time indicated and are subject to change. Any price and availability information displayed on [relevant Amazon Site(s), as applicable] at the time of purchase will apply to the purchase of this product.)