Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 08 जून, 2024:- माननीय राज्यपाल श्री
राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने माननीय न्यायमूर्ति श्री अरविन्द सिंह
चंदेल को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ
दिलायी।
राजभवन के दरबार हाॅल में पूर्वाह्न 09ः30 बजे आयोजित
इस शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री
नंद किशोर यादव, माननीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री
डाॅ॰ प्रेम कुमार, पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीषगण,
बिहार के मुख्य सचिव, राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री राॅबर्ट एल॰
चोंग्थू एवं राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण तथा
अन्य लोग उपस्थित थे।