Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरुकता कार्यक्रमों के साथ हर दिन अलग-अलग मोटर वाहन अधिनियमों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिलों में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरुकता रथ निकाला गया हैं एवं लोगों को सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया जा रहा है।
औरंगाबाद, बांका, कटिहार, सहरसा, बेतिया, मुंगेर, सहरसा, शिवहर, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास, सारण आदि जिलों में संबंधित जिलों के जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जारूकता रथ रवाना किया गया। वहीं कई जिलों में रैली/मार्च निकाला गया। हाथों में सड़क सुरक्षा जागरुकता से संबंधित तख्ती लेकर सड़क पर पैदल मार्च करते हुए लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
जागरूकता कार्यक्रमों के क्रम में लोगों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का शपथ लिया। इसके लिये विभिन्न कार्यालयों/संस्थानों में सड़क सुरक्षा शपथ समारोह का आयोजन किया गया था। यह शपथ समारोह जिलों में जिलाधिकारी/जिला परिवहन पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया।
राज्य में सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का हैंड हेल्ड डिवाइस से ई चालान काटा गया वहीं जांच अभियान के दौरान वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। यह अभियान पूरे माह चलेगा। परमिट और फिटनेस विशेष जांच अभियान भी चलाया जाएगा।