Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 21 मार्च 2025 – 113वें बिहार दिवस के पूर्व संध्या पर ग्रामीण इलाकों में छोटे-छोटे बच्चों और शिक्षिकाओं ने हर्षोल्लास के साथ इस ऐतिहासिक अवसर को मनाया। बिहार की समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए बच्चों ने केक काटकर बिहार दिवस का जश्न मनाया।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
इस विशेष आयोजन में उज्ज्वला गांगुली, ज्योति तिवारी, आकांक्षा सिंह, उर्जिता, वैष्णवी, साक्षी, कृष्णा, लक्ष्मी, नैना, अनिता, वंदना, अनुष्का, आदित्य, स्तुति, गौरव सहित कई बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान शिक्षिकाओं ने बच्चों को बिहार के इतिहास, संस्कृति और राज्य की उपलब्धियों के बारे में बताया। बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कविता पाठ, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अपने राज्य के प्रति प्रेम और गर्व की भावना को जागृत करना था। शिक्षिकाओं ने बताया कि बिहार दिवस न केवल उत्सव का अवसर है, बल्कि यह राज्य के विकास और गौरव को भी दर्शाता है। बच्चों ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किए और बिहार की उन्नति में योगदान देने की प्रेरणा ली।

इस आयोजन ने बिहार दिवस की पूर्व संध्या को यादगार बना दिया और छोटे बच्चों के उत्साह ने माहौल को उल्लासमय बना दिया। इस प्रकार, बिहार दिवस 2025 के भव्य आयोजन से पहले, राज्य के नन्हे नागरिकों ने अपनी भावनाओं और समर्पण के साथ इस पर्व की शुरुआत की।
Auto Amazon Links: No products found.