Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
यह किसी व्यक्ति का नहीं, दिव्यांगों का अस्पताल है: श्री नन्दकिशोर यादव
पहाड़ी, पटना स्थित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग
अस्पताल में 176वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा एवं कृत्रिम उपकरण वितरण के अवसर
पर उद्घाटनकर्ता श्री नन्द किशोर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह अस्पताल किसी व्यक्ति
विशेष का नहीं है यह दिव्यांगों का अस्पताल है जहाँ उन्हें निःशुल्क कृत्रिम उपकरण प्रदान किया
जाता है। मुख्य अतिथि के रूप में गया से प्रसिद्ध समाजसेवी श्री प्रमोद भदानी ने ने कहा कि मैं
बहुत खुश हूँ कि मैं इस अस्पताल से जुड़ा हुआ हूँ । यहाँ सच में पीड़ित दिव्यांगों की सेवा की
जाती है। पीड़ित मानवता को समर्पित डॉ. एस. एस. झा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है यहाँ
आकर दिव्यांगों की सेवा करना । विशिष्ट अतिथि के रूप में जे. पी. आंदोलना के कर्मठ सिपाही
श्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह अस्पताल नहीं दिव्यांगों के लिए जीता-जागता मंदिर है।
इस अवसर पर गया से आये श्री राजेश जैन ने कहा कि यह संस्था बहुत ही अच्छा काम कर रही
है। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. साँची गुंजन ने कहा कि इस अस्पताल से जुड़कर मानसिक
दिव्यांगजनों की सेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर आज
अस्पताल में अन्नपूर्णा भोजन कक्ष का लोकार्पण प्रशांत मित्तल एवं समस्त परिवार ने माँ – पिताजी
की स्मृति में किया।
आज डॉ. एस.एस. झा, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. जीवेन्दु चौधरी एवं पारा मेडिकल टीम
के द्वारा 20 दिव्यांगों की शल्य चिकित्सा तथा 30 से ज्यादा मरीजों का प्लास्टर किया गया। आज
80 मरीजों को ओ.पी.डी. में जाँच की गयी। इस अवसर पर 15 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर एवं हाथ
प्रदान किया गया ।
आज का शिविर पुण्यश्लोक श्रीमती किरण देवी की स्मृति में सुपुत्र श्री नीतीन कुमार,
पुण्यश्लोक चंद्रकांत नंदलाल सेठ, मुंबई की स्मृति में पूज्य माता श्रीमती मधुबाला चंद्रकांत सेठ,
सुपुत्र श्री मोक्ष सेठ, पुण्यश्लोक निर्मला देवी – प्रदीप मेहनसरिया की स्मृति में अन्नपूर्णा भेजन कक्ष
के निर्माण में सहयोग हेतु सुपुत्र श्री प्रशांत, सुशांत एवं विक्रांत मित्तल एवं समस्त परिवार द्वारा
प्रायोजित था। पदम्श्री बिमल जैन ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि आपलोगों की सहायता
के बिना हम अपने मिशन 21वीं सदी का बिहार: दिव्यांगता मुक्त बिहार को पूरा नहीं कर पायेंगे ।
अतः आपलोग इस अस्पताल से जुड़ें। इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह
एवं शॉल प्रदान कर किया गया । धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अस्पताल के चेयरमैन श्री देशबन्धु गुप्ता
ने कहा कि दिव्यांग सेवा ही नारायण सेवा है।
इस अवसर पर विवेक माथुर, अमर कसेरा, संजय ड्रोलिया, श्री लक्ष्मी नारायण भदानी एवं
शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। अगला शिविर 20 अप्रैल 2025 को
आयोजित है जिसके लिए मरीजों को 19 अप्रैल को आना अनिवार्य है।