Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आयो फागण मेंलो बाबो माहरो हेलो कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है तुम झोली भर लो भक्तों रंग और गुलाल से होली खेलेंगा आपा गिरधर गोपाल से। झूम कर गाओ भक्तों यह फागण रोज रोज नहीं आना। मौका था श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट पटना सिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 21 वा रंग रंगीला फागुन महोत्सव का आयोजन स्थल श्री बिहारी जी मिल्स मैं खाटू वाले श्री श्याम प्रभु का भाव अलौकिक शृंगार अखंड ज्योति निशान उत्सव 56 भोग अपने आप में अलग छटा बिखरे रहा था आचार्य घनश्याम बाबा पंडित वरुण शर्मा की देख रेख में मुख्य यजमान दिलीप डीडवानिया रेनू डीडवानिया जोड़े के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ किया
बाबा श्री श्याम को रोली अक्षत चंदन पुष्प इत्र के साथ पूजा अर्चना की गई भजन संध्या मे जयपुर के मनोज पारिख एवं नीलम बारोलिया द्वारा भजनों की रस गंगाबहाई गई नृत्य नाटिका झांकी के साथ रात भर भक्त झूमते और नाचते रहे दरबार में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित बिहार सरकार के अनेक मंत्री प्रशासनिक पदाधिकारी ने हाजिरी लगाई बाबा के भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम के संयोजक मनीष हरलालका कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि कल प्रातः निशान पूजन के साथ एक विशाल निशान शोभायात्रा श्री बिहारी जी मिल से निकलकर माल सलामी मारूफगंज हाजीगंज झाऊगंज मछरहटा खाजेकला पानी टंकी होते हुए राजा बाबू गली स्थित श्री श्याम मंदिर में समाप्त होगी शोभा यात्रा की स्वागत में दर्जनों तोरण द्वार के साथ पटना सिटी की विभिन्न संगठनों ने स्वागत करने का निर्णय लिया है
शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण नासिक का बैंड 31 चांदी के निशान रंग-बिरंगे 1100 निशान हाथी घोड़े ऊंट बैंड पार्टी के साथ श्री श्याम प्रभु पालकी में सवार रहेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अमर अग्रवाल सचिव दिलीप डीडवानिया प्रदीप जैन संजीव देवड़ा मनोज खेतान गोपी शर्मा सोनू बेरिवाल राजू सुल्तानिया राजकुमार गोयनका सहित श्री श्याम सेना के सदस्य सक्रिय है