Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज दिनांक 16/07/2025 (बुधवार) को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में 13वे प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन बीर चंद पटेल पथ स्थित रविंद्र भवन के ऐतिहासिक सभागार में आयोजित किया गया। इस समारोह का उद्घाटन श्री कृष्णा अल्लावरू, प्रभारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी,वरिष्ठ आई एस अधिकारी श्री दिवेश सेहरा, बिहार के चर्चित आई पी एस एवं आई जी श्री विकास वैभव,डॉ शकील अहमद खान लीडर CLP, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद,सेंट माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टू, पूर्णिया की मेयर श्रीमती विभा कुमारी,एवं आई आई टी पटना के प्रोफेसर डॉ महेंद्र राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में आए हुए माननीय अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने बुके, शॉल, एसोसिएशन का स्मृति चिन्ह एवं माला भेंट कर किया।
इस भव्य समारोह में सेंट माइकल हाई स्कूल के छात्र अभ्युदय आनंद एवं माउंट कार्मल हाई स्कूल पटना की छात्रा मनतशा ज़िया को एसोसिएशन की ओर से ग्यारह ग्यारह हजार रूपए की राशि, सर्टिफिकेट, मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर, बिहार के सीबीएसई,आईसीएसई एवं बिहार बोर्ड के 10 वीं एवं 12वीं कक्षाओं के 4000 छात्रों को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने हेतु मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया गया।
छात्रों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के सम्मानजनक उद्घाटनकर्ता श्री कृष्णा अल्लावरू प्रभारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने कहा कि छात्रों को उच्च सपने देखने चाहिए लेकिन इस तरह के महान सपनों के अनुरूप भक्ति होनी चाहिए। उन्होंने कहा के निजी विद्यालयों में छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जाती है जिससे निसंदेह बच्चो का कल्याण निश्चित है अच्छी शिक्षा हमें एक सफल जीवन जीने में सक्षम बनाती है, हमारी बुद्धि, कौशल, ज्ञान को बढ़ाती है और हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है और उन्होंने एसोसिएशन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद को निजी विद्यालयों के माध्यम से भारत के भविष्य को देश के मानचित्र पर अंकित करने का काम करने हेतु बधाई दी ।
मौके पर मौजूद सीनियर आई ए एस अधिकारी श्री दिवेश सेहरा ने छात्रों को उनके उत्कर्ष परिणाम हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी साधुवाद दिया।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ आई पी एस ऑफिसर श्री विकास वैभव ने छात्रों को पुस्तकों के सैद्धांतिक पाठ्यक्रम अध्ययन के साथ -साथ सांसारिक मामलों का सामना करने के लिए प्रेरित किया।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शमायल अहमद ने कहा कि हमारा एसोसिएशन लगातार पिछले 14 वर्षों से प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं को 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित करता आ रहा है अब तक एसोसिएशन ने डेढ़ लाख से अधिक छात्रों को सम्मानित किया है जो अपने आप में एक कीर्तिमान है।
डॉ शकील अहमद खान लीडर CLP ने अपने अभिवादन में बच्चो को संबोधित करते हुए कहा के अपना लक्ष्य का चयन पूरी निष्ठा से ध्यानपूर्वक करे ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की निराशा का सामना न करना पड़े।
सेंट माइकल हाई स्कूल के प्राचार्या फादर क्रिस्टू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों की कड़ी परिश्रम एवं लगन की सराहना करना उनके मनोबल को बढ़ता है जिससे उन्हें आगे और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा के छात्रों को सदैव ही अपने सपने और लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पूरी निष्ठा के साथ पढ़ाई करनी चाहिए ताकि उनकी तैयारियों में थोड़ा भी चुक ना हो पाए।
इस अवसर पर संगठन के महासचिव,डॉ नीना कुमार, राणा राहुल सिंह, स्मृति रावत, , डॉ विकास कुमार सिंह,संयुक्त सचिव इफत रहमान,अबू बकर आब्दी,कैसर इमाम,राजेश कुमार झा, आशीष कुमार,टीम एक्सीलेंट के निदेशक अल्बर्ट नेवेल, डी पी एस बसंतपुर के निदेशक एजाज़ अहमद सिद्दीकी सहित संगठन से जुड़े सैकड़ो पदाधिकारीगण मौजूद थे।एवं पूर्णिया के समाजसेवी जितेन्द्र कुमार यादव भी मौके पर उपस्थित थे।
पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों से 200 से भी अधिक स्कूलों के छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से सेंत माइकल हाई स्कूल, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, नोट्रे डेम अकादमी, माउंट कार्मल हाई स्कूल,डॉन बॉसको अकादमी, स्कॉलर्स अबोर्ड स्कूल, मानवा भारती इंटरनेशनल स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा,प्रकृतिक स्कूल, एसएन मेमोरियल स्कूल भोजपुर, सर्वोदय इंटरनेशनल स्कूल,न्यू एरा पब्लिक स्कूल, सेंट केरेंट्स हाई स्कूल, द त्रिभुवन स्कूल, जी डी गोएंका स्कूल,इंटरनेशनल स्कूल, किड्स इंटरनेशनल स्कूल, राजेंद्र पब्लिक स्कूल, होली विजन पब्लिक स्कूल,हिमालयन पब्लिक स्कूल, डॉन बोस्को हाई स्कूल दरभंगा, डीपीएस स्कूल बसंतपुर, डॉन बोस्को स्कूल भोजपुर सहित अन्य थे।
कार्यक्रम की संचालिका एवं एसोसिएशन की राष्ट्र कार्यालय सचिव फौजिया खान ने अतिथियों का एवं विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रचार्या/ शिक्षक एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापन दिया।
Auto Amazon Links: No products found.