Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना। महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। महादेव की बारात में आम और खास के बीच की दूरियां मिट गईं, हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। खाजपुरा शिव मंदिर के पास आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में लाखों श्रद्धालु उमड़े और 29 स्थानों से निकलीं भव्य झांकियों का स्वागत किया गया।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते


राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई गणमान्य अतिथियों ने झांकियों की आरती उतारी और भक्तों का अभिनंदन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
शहर के विभिन्न हिस्सों से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्राएं निकलीं, जिनमें महिलाओं और युवाओं की बड़ी भागीदारी रही। ललाट पर त्रिपुंड तिलक, सिर पर कलश और गले में भगवा पट्टा धारण किए श्रद्धालु महादेव के जयकारे लगाते दिखे।

कानपुर, लखनऊ, धनबाद और हजारीबाग से आईं झांकियों में शिव-पार्वती विवाह, भूत-पिशाचों की बारात और महाकुंभ में महादेव की छवि को दर्शाया गया था। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झांकी सबसे पहले पहुंची, जहां मुख्यमंत्री ने आरती उतारकर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।
शोभायात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई और जगह-जगह महाप्रसाद का वितरण हुआ। शाम 5 बजे से शुरू हुआ झांकियों का आगमन देर रात तक जारी रहा। शोभायात्राओं के स्वागत के लिए सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर किया गया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समारोह स्थल पर 6 एलईडी स्क्रीन लगाई गईं।

समारोह स्थल पर बने तीन मंचों में से मुख्य मंच पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री, धर्माचार्य और अन्य अतिथि उपस्थित रहे। दूसरे मंच पर गंगा आरती का आयोजन किया गया, जहां मंत्रोच्चार के साथ आरती देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
तीसरे मंच पर भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें शिव महिमा से जुड़े गीतों की प्रस्तुति दी गई। तांडव नृत्य की प्रस्तुति ने तो श्रद्धालुओं को पूरी तरह भक्ति में डुबो दिया। जैसे-जैसे रात ढलती गई, बेली रोड श्रद्धालुओं से पट गई, जिससे पुलिस और प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी।
खाजपुरा शिव मंदिर में सुबह 4 बजे से ही जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने अलग-अलग कतार में जलार्पण किया। रात 9 बजे तक मंदिर की सफाई और रुद्राभिषेक की तैयारियां चलती रहीं।
समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, नागेंद्र जी, दिल मणि देवी, उषा विद्यार्थी, जगन्नाथ ठाकुर, अरविंद शर्मा समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। अभिनंदन समिति के संयोजक डॉ. संजीव चौरसिया ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों का मोमेंटो देकर स्वागत किया।

महाशिवरात्रि महोत्सव में श्रद्धालुओं का असीम उत्साह और भक्ति का ज्वार देखने को मिला। पूरे शहर में भक्ति और उल्लास का ऐसा नजारा था कि मानो पटना शिवमय हो गया हो।
Auto Amazon Links: No products found.