Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना | संस्कार ग्रुप ऑफ स्कूल्स के तहत वर्ल्ड संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड फेस्ट का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने अपने बेहतरीन विज्ञान प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने सराहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस उप महानिदेशक (ADG) श्री सुशील एम. खोपड़े (IPS) ने किया। उन्होंने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि बचपन में प्राप्त की गई शिक्षा ही व्यक्ति के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती है।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिदेशक श्री सुनील कुमार (IPS) ने भी छात्रों को अनुशासन, शिक्षा और संस्कारों को प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा ही एक सफल और सभ्य समाज की नींव होती है।
प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। इनमें वॉटर डिस्पेंसर, वायरलेस एनर्जी ट्रांसफर, रिप्लेसमेंट कॉल एनर्जी, एसिड रेन, एसी ट्रेन, स्मार्ट सिटी जैसे अनूठे और उपयोगी मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।
इन प्रोजेक्ट्स में शिवम कुमार, विशाल, निलेश, लकी, विक्की, आर्यन, किशलय, ऋषव, श्याम, अनुराग और उज्जवल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं, कक्षा नवम के आदर्श, प्रवीन, वासुदेव, शाश्वत समेत कई अन्य छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
AC TRAIN प्रोजेक्ट में सौरव, रोहित, प्रीतम, निखिल, सक्षम और दिव्यांशु ने अपनी वैज्ञानिक सोच का बेहतरीन परिचय दिया।
विज्ञान प्रदर्शनी के साथ-साथ फूड फेस्ट का भी आयोजन किया गया, जिसमें अभिराज, निशांत, अजय और गौरव ने अपनी पाक कला का शानदार प्रदर्शन किया। फूड स्टॉल्स पर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों की भारी भीड़ उमड़ी।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार ने भी छात्रों को आशीर्वचन दिया और उनके प्रयासों की सराहना की।
विद्यालय के निदेशक श्री पी. सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न केवल छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच विकसित होती है, बल्कि वे नवाचार (इनोवेशन) के प्रति जागरूक भी होते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देगा ताकि छात्र नई-नई खोजों और आविष्कारों में आगे बढ़ सकें और देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम की सफलता में स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूरे आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों की मेहनत साफ झलक रही थी।
यह विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड फेस्ट छात्रों के लिए एक अनूठा अवसर साबित हुआ, जहां उन्होंने न केवल अपनी वैज्ञानिक सोच को उजागर किया, बल्कि टीम वर्क और नवाचार के महत्व को भी समझा।
विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में और अधिक रचनात्मक और तकनीकी रूप से उन्नत कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया ताकि छात्रों को न केवल शिक्षा में बल्कि नवाचार और व्यावहारिक ज्ञान में भी आगे बढ़ने का अवसर मिले।
4o