Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, शनिवार
राजधानी पटना स्थित रविंद्र भवन के सभागार में “प्रतिभा सम्मान समारोह – 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विद्यालयों के सहयोग से सरस्वती इंटरनेशनल स्कूल एवं किन्डल ग्लोबल स्कूल ने संयुक्त रूप से किया। इस समारोह में पटना सहित राज्यभर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हज़ारों छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रमाणपत्र और मंच पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद अवधेश नारायण सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के चेयरमैन डॉ. डी.के. सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार निजी विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शिवानंद, विधान परिषद सदस्य नवल किशोर यादव, शिक्षाविद डॉ. के. के. सिन्हा, निदेशक मनीष कुमार समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, गणेश वंदना एवं सामाजिक सांस्कृतिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। संचालन प्रेम रंजन ने किया।
अपने संबोधन में अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलती है और उनका मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से विद्यार्थियों को आगे जीवन में बेहतर करने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट अतिथियों ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और संस्था के इस प्रयास की सराहना की।
समारोह के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों से आए शिक्षाविदों को “शिक्षा रत्न” के प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के सचिव प्रेम रंजन, उपाध्यक्ष एस.एस. सोहेल, संयोजक विजय कुमार सिंह, मनन सिंह, परशुराम सिंह, रघुवंश कुमार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन संगठन के सचिव प्रेम रंजन द्वारा आभार व्यक्त करते हुए किया गया।
Auto Amazon Links: No products found.