Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 27 जुलाई |
बिहार प्रदेश आदर्श चौरसिया महासभा के तत्वावधान में नागपंचमी सह चौरसिया दिवस महासमारोह रविवार को भव्य रूप से विद्यापति भवन, पटना में संपन्न हुआ। समाजिक समरसता, आत्मीय मिलन और संगठनात्मक जागरूकता का यह कार्यक्रम राज्य और देश के विभिन्न भागों से पधारे करीब 1000 स्वजातीय बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत नागदेवता की पूजा-अर्चना से हुई। मुख्य अतिथियों ने सामाजिक एकता, शिक्षा, राजनीतिक जागरूकता और संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. एन.पी. प्रियदर्शी ने अपने वक्तव्य में कहा —
“कर्मठता और ईमानदारी के साथ समाजहित में कार्य करते रहिए, मंज़िल स्वतः प्राप्त होगी। सज्जन वह है जो दूसरों के सद्गुणों को देखता है। शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें — सुख, शांति और समृद्धि का यही मार्ग है।”
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप चौरसिया ने कहा —
“संगठन को मज़बूती देने के लिए तन, मन और धन से समर्पित रहना होगा।”
दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा —
“सितंबर माह में राजनीतिक चेतना के लिए एक भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज की व्यापक भागीदारी आवश्यक है। साथ ही नागपंचमी को चौरसिया दिवस के रूप में सरकारी मान्यता दिलाने के लिए हम प्रयासरत हैं। पान की खेती से जुड़े किसानों को प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की भरपाई सरकार से सुनिश्चित कराने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।”
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम प्रकाश चौरसिया ने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी।
कार्यक्रम संयोजक श्री मोहन कुमार चौरसिया ने कहा —
“संगठन को सशक्त करने के लिए सभी को मिलकर तत्पर रहना होगा।”
राष्ट्रीय संरक्षक श्री रामजी प्रसाद चौरसिया ने कहा —
“प्रत्येक वर्ष चौरसिया दिवस का आयोजन हम सभी के लिए गौरव का विषय है।”
राष्ट्रीय कार्यकारी श्री ई.आर.के. प्रसाद ने कहा —
“ऐसे आयोजनों की सफलता के लिए हमें नियमित बैठकों में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।”
महिला संयोजिका डॉ. पुष्पा प. प्रियदर्शी ने कहा —
“समाज के लिए निस्वार्थ भाव से काम करना चाहिए; मंच, माला, माइक और फोटो की लालसा समाजसेवा का उद्देश्य नहीं होना चाहिए।”
पटना आईआईटी के श्री दीपक चौरसिया ने समाज से जुड़ाव और सक्रिय सहभागिता पर बल दिया।
90 वर्षीय वरिष्ठ साहित्यकार एवं ‘चौरसिया कल्याण पत्रिका’ के संपादक श्री कुंज बिहारी चौरसिया ने कहा —
“समाज के हर व्यक्ति को इसके कार्यों में सक्रियता से भाग लेना चाहिए।”
कार्यक्रम में रामेश्वर चौरसिया, रवि रंजन चौरसिया, कवि भूषण चौरसिया, दीपक चौरसिया, अनिरुद्ध मंडल, ब्रिजेश मोदी सहित कई गणमान्य लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
समारोह का समापन बरसाती गीत की संगीतमय प्रस्तुति और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Auto Amazon Links: No products found.