Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना 2 अगस्त 2025
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री श्री ऋतुराज सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस और राजद नेता तेजस्वी यादव के हालिया बयानों को देश की जनता को भ्रमित करने वाला, तथ्यहीन और लोकतंत्र विरोधी करार दिया है।
श्री सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी एक तरफ बार बार चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर लोकतंत्र पर हमला कर रहे है और दूसरी तरफ कृषि कानून पर उनपर स्वर्गीय अरुण जेटली द्वारा दबाव का निराधार आरोप लगाकर दिवंगत नेताओं का अपमान कर रहे है। अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा की पूर्ति हेतु वे और उनकी पार्टी बौखलाहट में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास के कार्यक्रम पर सवाल उठाकर करोड़ो बिहारवासियों के श्रद्धा और आस्था पर प्रहार भी कर रही है।
श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी राजद भी राहुल गांधी के नक्शे कदम का अनुसरण कर रही है तभी तो राजद के नेता तेजस्वी यादव भी चुनाव आयोग द्वारा चलाए गए वोटर कार्ड पुनरीक्षण और अब मतदाता सूची प्रकाशन पर झूठ फैलाकर जनता को गुमराह और राष्ट्रीय संस्थाओं को बदनाम करने की साजिश कर रही है ।
श्री सिन्हा ने राहुल गांधी के उस बयान पर पर आश्चर्य जताया जिसमे उन्होंने स्वर्गीय अरुण जेटली जी पर आरोप लगाया है की कृषि कानून पर विरोध करने के लिए उन्हें अरुण जेटली जी ने कहा | परन्तु कृषि कानून 2020 में पारित हुआ और उससे पहले ही आदरणीय अरुण जेटली जी का निधन 2019 में ही हो गया था |
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बिहार में सहयोगी राजद की दोमुखी राजनीति अब किसी से छुपी नहीं है। सरकारी एजेंसियों को सुनियोजित तरीके से बदनाम करने की साजिश तो वे पहले से ही कर रहे थे अब 125 करोड़ लोगों की आस्था और श्रद्धा को राजनीतिक अखाड़ा बनाने का प्रयास कर रही है। भला श्रीराम को काल्पनिक बताने वाले से और क्या उम्मीद की जा सकती है?
सिन्हा ने कहा कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता ने चुनकर राहुल गांधी के झूठ की कलई तो पहले ही खोल दी थी| और चुनाव आयोग द्वारा तेजस्वी यादव जी का झूठ का भी पर्दाफाश, वोटर सूची के क्रमांक 416 से हो चुका है ।
श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा यह स्पष्ट करती है कि वह आस्था, संविधान और लोकतंत्र पर किसी भी तरह के हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी। इंडिया गठबंधन के दल चाहे वे कांग्रेस हो या राजद । सभी एक ही रंग में रंगे है, जिनकी राजनीति झूठे बयान, फर्जी आरोप और संस्थाओं पर अविश्वास फैलाकर जनता को गुमराह करने की रही हैं लेकिन देश की जनता सब देख रही है और उन्हें इसका जवाब आगामी चुनावों में सूद समेत देगी।
Auto Amazon Links: No products found.