Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 29 अगस्त 2025: बिहार ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में इंडियन फुट एंड एंकल सोसाइटी (IFASCON 2025) सम्मेलन का भव्य शुभारंभ आज ज्ञान भवन, पटना में हुआ। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर से 400 से अधिक अनुभवी थेपेटिक सर्जन और विशेषज्ञ शामिल हुए और अपनी नवीन तकनीक, शोध व अनुभव साझा किए।
सम्मेलन का उद्देश्य हड्डी, टखने और पैर की जटिल बीमारियों के नवाचार और बेहतर इलाज की रणनीतियों पर चर्चा करना था। देश के विभिन्न राज्यों की प्रमुख मेडिकल संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवपूर्ण बना दिया। सम्मेलन में नए उपचार पद्धतियों, उपेक्षित फेक्चर, टखने और पैर की जटिलताओं के प्रबंधन जैसे अहम विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। विशेषज्ञों ने खास तौर पर मरीजों के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण उपचार के लिए रिसर्च का आदान-प्रदान किया।
बिहार के लिए यह सम्मेलन एक उपलब्धि माना जा रहा है क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में ऑर्थोपेडिक्स के विशेषज्ञ पहली बार पटना आए हैं। इससे राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी, खासकर हड्डी रोग, टखने और पैर की सर्जरी के सम्बन्ध में। सम्मेलन के माध्यम से नवीनतम चिकित्सा उपकरणों, तकनीकों व ऑपरेशन विधियों को जानने और अपनाने का अवसर मिला। स्थानीय युवाओं व मेडिकल विद्यार्थियों के लिए यह ज्ञानवर्धक और प्रेरणास्पद साबित होगा।
सम्मेलन में डॉ. राजीव रमन (सचिव, भारतीय हड्डी रोग संघ), डॉ. नवीन ठक्कर (अध्यक्ष, भारतीय हड्डी रोग संघ), डॉ. राजीव आनंद (सचिव, IFASCON), डॉ. प्रवीण कुमार साहू (सचिव, बिहार हड्डी रोग संघ), डॉ. सुरेश पांडे और डॉ. उपेंद्र प्रसाद (अध्यक्ष, बिहार हड्डी रोग संघ) समेत देश भर के गणमान्य चिकित्सकों ने शिरकत की। सभी ने बिहार के मरीजों के लिए बेहतर इलाज और सेवा के संकल्प को दोहराया।
यह सम्मेलन राज्य के चिकित्सा क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जिससे बिहार के मरीजों के लिए उन्नत और गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध हो सकेगा
Auto Amazon Links: No products found.