Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

Dayanand singh
पटना, 11 सितम्बर।
राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलज़ारबाग में मंगलवार को अंगदान विषय पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लायंस क्लब ऑफ पटना हार्मोनी तथा राज्य अंगदान और ऊतक प्रत्यारोपण संस्थान के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं और समाज में अंगदान की महत्ता को रेखांकित करना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था।
सेमिनार का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे, लायंस क्लब ऑफ पटना हार्मोनी की अध्यक्ष डॉ. बिंदा सिंह, डॉ. बिधु रानी सहाय सिंह तथा अन्य आमंत्रित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे ने पौधा और अंगवस्त्र भेंटकर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होंने अंगदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह महान कार्य न केवल जीवनदान देता है बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की भी मिसाल प्रस्तुत करता है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे स्वयं जागरूक बनें और समाज में भी अंगदान को लेकर सकारात्मक संदेश फैलाएं।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित श्रीमती एकता रानी, कंसल्टेंट मीडिया, ने विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्राओं को अंगदान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने ग्रीन कॉरिडोर की प्रक्रिया, ब्रेन स्टेम डेथ कॉन्सेप्ट, ऑर्गन ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की और आंकड़ों के जरिए यह स्पष्ट किया कि किस प्रकार अंगदान की आवश्यकता लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का अंगदान कई लोगों को नया जीवन प्रदान कर सकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. बिदा सिंह और डॉ. बिधु रानी सहाय सिंह ने भी छात्राओं से अंगदान के महत्व को समझने और इसके लिए समाज में जन-जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सरकार और विभिन्न संस्थाएं लगातार इस दिशा में प्रयासरत हैं, लेकिन वास्तविक परिवर्तन तभी संभव होगा जब समाज का हर वर्ग आगे आए।
सेमिनार का संचालन डॉ. उषा यादव ने कुशलतापूर्वक किया जबकि डॉ. कुमारी निमिषा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं, सहायक प्राध्यापकों और उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण को अंगदान जागरूकता से जोड़ते हुए वक्ताओं ने कहा कि जैसे एक पौधा जीवन का संचार करता है, वैसे ही अंगदान भी जीवन को पुनः जीने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में उत्साह और गंभीरता का अद्भुत संगम देखने को मिला। छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अंगदान के महत्व पर कई प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने संतोषजनक उत्तर दिया। कार्यक्रम के अंत में यह संदेश स्पष्ट हुआ कि अंगदान केवल चिकित्सा विज्ञान की आवश्यकता नहीं बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
महाविद्यालय की प्राचार्या ने उम्मीद जताई कि इस तरह के जागरूकता अभियान से छात्राओं के भीतर सामाजिक दायित्व की भावना और मजबूत होगी तथा वे समाज में अंगदान को लेकर सकारात्मक बदलाव लाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगी।
Auto Amazon Links: No products found.