Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज दिनांक की 11.9.2025 को बिहार नेत्रहीन परिषद के अध्यक्ष डॉ. आर. एन. सिंह एवं रमेश प्रसाद सिंह पूर्व सचिव ने बताया कि दृष्टिबाधित बालिका क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चयन समिति ने भारत में आयोजित होनेवाले दृष्टिबाधित बालिका क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम की 14 सदस्य खिलाड़ियों का चयन किया गया| जिसमें अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय की पूर्व छात्र अन्नू कुमारी पिता सोहन चौधरी जो बक्सर जिला के मुकुंदपुर गाँव की रहनेवाली है उसका चयन हुआ है| ज्ञात हो कि दृष्टिबाधित बालिका क्रिकेट विश्वकप का आयोजन 11 नवंबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक भारत में आयोजित किया जा रहा है| अन्नू कुमारी बिहार की पहली दृष्टिबाधित छात्रा है जो विश्वकप खेलेगी साथ ही यही टीम पैरालंपिक भी खेलने जाएगी| अन्नू कुमारी के चयन से बिहार नेत्रहीन परिषद के सभी सदस्य, सभी शुभचिंतक व दान दाता विशेष रूप से श्रीमती कविता वर्मा एवं अनीता विजय हिंगोरानी (USA) गौरवान्वित अनुभव कर रही हैं| आशा है कि आगे भी अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय की छात्राएं इस तरह के विश्वास स्तरीय खेलों में समिल्लित होगी |
Auto Amazon Links: No products found.