Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज दिनाक 26 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को हाजीगंज स्थित टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन किया गया। या देवी सर्वभूतेषु के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें सर्व प्रथम मां दुर्गा की आरती एवं प्रसाद वितरण के बाद डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें अभिभावक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। रंग विरंगी गुजराती पुतलियों में अभिभावक और शिक्षिकाएं बहुत मोहक लग रही थीं और इन सबने बेहतरीन डॉडिया और गरबा डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अभिभावको में प्रिया, महिमा अरोरा और चौधरी महिमा विजेता रही टीचर्स में प्रिय कुमारी आकांक्षा पाली और रिया को पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक ने मार्टीन व टीचर्स को पुरस्कार दिया और कहा कि दुर्गा पूजा में बुराई का प्रतीक है जिसमें मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था। इस उत्सव में हमें शक्ति शाहस और यूनिटी को बढ़ावा देने वाली संस्था हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने वाली संस्था है। उन्होंने आशीर्वादोत्सव के साथ-साथ दादी माँ की समृद्धि की भी कामना की
प्रोग्राम को सफल बनाने में आनंद, पम्मी, रश्मी, स्वीटी, सुजीत श्रद्धा, इशिका ने भरपूर सहयोग दिया
Auto Amazon Links: No products found.