Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

बिहार की राजनीति लंबे समय तक “M-Y” यानी मुस्लिम–यादव समीकरण के इर्द-गिर्द घूमती रही। यह सामाजिक गठजोड़ न सिर्फ चुनावी रणनीति का केंद्र रहा, बल्कि कई वर्षों तक राजनीतिक दलों की जीत–हार का निर्णायक आधार भी बना। लेकिन हाल के वर्षों में राज्य की बदलती सामाजिक संरचना, नई पीढ़ी की आकांक्षाएँ और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी ने इस पारंपरिक राजनीति को एक नए मोड़ पर ला खड़ा किया है। बिहार में अब “M-Y” की नई परिभाषा — महिला–युवा — तेजी से उभर रही है।
बिहार में शराबबंदी, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों की मजबूती और पंचायत स्तर पर आरक्षण ने महिलाओं को राजनीतिक रूप से अधिक जागरूक बनाया है। विभिन्न सर्वेक्षणों और वोटिंग पैटर्न से यह साफ दिखता है कि महिलाएँ लगातार बढ़ी संख्या में मतदान कर रही हैं और स्वतंत्र राजनीतिक प्राथमिकताएँ बना रही हैं।
यही वजह है कि सभी दल अब महिला मतदाताओं को साधने के लिए अलग-अलग योजनाएँ और प्रत्यक्ष लाभ वाली नीतियाँ सामने ला रहे हैं।
बिहार की आबादी में युवाओं का बड़ा हिस्सा है। रोजगार, शिक्षा, कौशल विकास और सरकारी अवसरों की तलाश में यह वर्ग राजनीतिक रूप से सबसे ज्यादा मुखर है। 2015 से 2024 तक के चुनावों में युवा मतदाताओं की भूमिका लगातार बढ़ी है और सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, यह समूह राजनीति में नई ऊर्जा लेकर आया है।
यही कारण है कि पार्टियों ने अब अपने घोषणापत्र, चुनावी वादों और भाषणों में युवा-केन्द्रित मुद्दों को प्रमुखता से शामिल किया है — चाहे वह नई भर्तियाँ हों, प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता, या स्टार्टअप व स्वरोजगार को प्रोत्साहन।
मुस्लिम–यादव समीकरण दशकों तक मजबूत सामाजिक आधार माना जाता रहा, लेकिन बदलती परिस्थितियों में चुनावी राजनीति अब अधिक विविध हो रही है। जबकि यह समूह अभी भी कई क्षेत्रों में गठबंधन की कमर बना हुआ है, नई राजनीतिक जरूरतों के कारण दलों का फोकस महिलाओं और युवाओं की ओर स्पष्ट रूप से बढ़ गया है।
एनडीए हो या महागठबंधन — सभी दल “M-Y” (महिला–युवा) समूह को टारगेट करने के लिए योजनाओं और घोषणाओं का नया पैकेज लेकर सामने आ रहे हैं।
बिहार की राजनीति आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है जहाँ पुराने सामाजिक गठजोड़ों की जगह नई आकांक्षाएँ ले रही हैं। “M-Y” का अर्थ बदल चुका है — अब वह सिर्फ मुस्लिम–यादव समीकरण नहीं रहा, बल्कि महिला–युवा शक्ति की ओर बढ़ता नया राजनीतिक युग है। आने वाले चुनावों में यही नया “M-Y” समीकरण प्रदेश की राजनीति की दिशा और दशा तय कर सकता है।
Auto Amazon Links: No products found.