Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना।
हाजीगंज स्थित टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार, 14 दिसंबर 2025 को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। रंग-बिरंगे साज-सज्जा, उत्साह से भरे छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की उपस्थिति ने पूरे परिसर को उत्सवमय बना दिया। कार्यक्रम की मूल थीम “वसुधैव कुटुंबकम” रही, जिसका संदेश था—पूरा विश्व एक परिवार है।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सत्यम सहाय (उप-मंडल अधिकारी), नवीन चन्द्रा (संयुक्त निदेशक विभाग), अंजली राय (वार्ड पार्षद), अनुपम मंगलम (अतिरिक्त फिल्म निर्माता एवं निर्देशक) तथा लायन राजीव भार्गव उपस्थित रहे। अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा शॉल और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को भावनात्मक और वैचारिक रूप से गहराई से जोड़ा। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद बच्चों ने माता-पिता तथा दादा-दादी को समर्पित भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया, जिसने अभिभावकों को भावुक कर दिया। बच्चों की प्रस्तुति में पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
नुक्कड़ नाटक और नाट्य प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी प्रभावशाली बना दिया। “जीना यहाँ मरना यहाँ”, “ये तो सच है कि भगवान है”, “ओल्ड एज होम” जैसे विषयों पर आधारित प्रस्तुतियों ने समाज की सच्चाइयों को मंच पर जीवंत कर दिया। विशेष रूप से संयुक्त परिवार की महत्ता को दर्शाने वाला नाटक दर्शकों के बीच अत्यंत सराहा गया। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बदलते समय में भी संयुक्त परिवार भारतीय समाज की मजबूत नींव है, जहाँ प्रेम, सहयोग और सुरक्षा का भाव बना रहता है।
रंगीन परिधानों में सजे बच्चों के आत्मविश्वास से भरे अभिनय, नृत्य और संवादों ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। हर प्रस्तुति के बाद तालियों की गूंज यह दर्शा रही थी कि बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला।

समारोह के समापन सत्र में विद्यालय के निदेशक डॉ. रवि भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि इस वार्षिकोत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संयुक्त परिवार की महत्ता से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार में मिल-जुलकर रहने से ही जीवन में सुख, शांति और स्थिरता आती है। आज के दौर में जब एकल परिवार की प्रवृत्ति बढ़ रही है, ऐसे में बच्चों को पारिवारिक मूल्यों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. जूली भार्गव ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त परिवार न केवल भावनात्मक बल्कि आर्थिक सहारा भी प्रदान करता है। परिवार के सदस्य एक-दूसरे का साथ निभाते हैं, जिससे जीवन की चुनौतियों का सामना आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को पारिवारिक संस्कारों, प्रेम और सहयोग की भावना से निरंतर जोड़कर रखें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन समिति के सदस्यों आनंद, पम्मी, रश्मि, स्वाति, आफरीन, आकांक्षा, स्वीटी, सुनील, सुजीत, नूर, पल्लवी, कुमकुम, ईशिका, प्राचिका, तान्या, रिया, मधुवाला और दिव्या ने पूरे समर्पण के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। वार्षिकोत्सव समारोह न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि बच्चों और समाज को पारिवारिक मूल्यों और “वसुधैव कुटुंबकम” के संदेश से जोड़ने में भी सफल रहा।
Auto Amazon Links: No products found.