Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना। दीघा विधानसभा क्षेत्र के खाजपुरा स्थित आर्य भवन में समाजसेविका स्व. कमला देवी (सिक्किम
के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद की धर्मपत्नी) की स्मृति में मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का
आयोजन किया गया। शिविर में अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने 350 मरीजों की ईसीजी] इको ब्लड शुगर की
जांच कराई और उचित परामर्श दिया। उन्हें नमक का सेवन कम करने और नियमित व्यायाम की सलाह
दी गई। एसडीआरएफ की टीम ने कार्डियक अरेस्ट से बचाव के लिए सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण दिया।
मौके पर वृत चित्र के जरिये हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के अंतर को समझाया गया। बताया गया कि
पिछले छह साल में कार्डियक अरेस्ट से मरने वालों की संख्या में 51 फीसदी की बढ़ोतरी चिंता का विषय
है। मरीजों के बीच एक कैलेंडर का भी वितरण किया गया जिसमें क्यूआर कोड अंकित था। उसको स्कैन
करते मोबाइल पर कार्डियक अरेस्ट से बचाव की जानकारी मिल रही थी।
इससे पहले शिविर का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
सम्राट चौधरी ने दीप जलाकर किया। शिविर में डॉ. अजय कुमार] डॉ. संतोष कुमार सिंह] डॉ. अजय कुमार
सिन्हा] डॉ. हेमंत केसरी] डॉ. रविशंकर सिंह] डॉ. विजय कुमार के साथ पूरी टीम मौजूद रही। दीघा के
विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने शिविर के सफल संचालन के लिए आगत अतिथियों का आभार जताया
aऔर अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित्त किया। शिविर का आयोजन मेदांता अस्पताल और मुंदर साह
फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।