Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना सिटी 9 मार्च । महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा समिति की ओर से महाशिवरात्रि पर निकाली गई भगवान शिव की बारात में शामिल आकर्षक एवं मनोरम झांकियां ,बैंड बाजा, आर्केस्ट्रा भजन तथा कीर्तन मंडलियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया । मौके पर समिति के संरक्षण व बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साह, महापौर सीता साहू ,वार्ड पार्षद किरण मेहता ने पुरस्कृत किया।
संयोजक राजेश साह ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न बैंड बाजा कीर्तन मंडली व झांकियां को पुरस्कार दिया गया।
सम्मानित होने वालों में जय भारत बैंड के महेश प्रसाद, सरगम म्यूजिकल ग्रुप के मनोज मेहता, सुपर ताज बैंड के गोल्डन कुमार आकाश, म्यूजिकल ग्रुप के अनिल मेहता ,श्री मोहन बैंड के मोहन प्रसाद, हैप्पी भजन मंडली के दीपक कुमार, शहनाई वादक मोहम्मद इमरान, मूसा बैंड के मोहम्मद फैयाज, आकर्षक झांकियां के लिए राधा कृष्ण नृत्य एवं अघोरी दल के लिए रोशन कुमार ,सिमली के पंकज कुमार ,जमुनापुर कल्लू कुमार ,शरीफगंज के रूपेश कुमार नूरुद्दीन गंज के अजय शर्मा ,भरतपुर सिमली के टुनटुन प्रसाद, भगवा दल के जिम्मी सिंहा एवं गुड्डू कुमार, छोटी पटन देवी के पवन कुमार ,बजरंग दल के अजय कुमार, मंगल तालाब के रोशन कुमार, सपना कुमारी , चौक शिकारपुर के आर्यन कुमार, नल पर के शुभम कुमार, सिटी स्कूल के गोविंद कुमार, खंगार पर के सौरभ शर्मा और जादू कला के लिए किला रोड के राजा कुमार, सनी कुमार ,चौक शिकारपुर के प्रिंस राज के साथ गाड़ी बन टोला के महिला कीर्तन मंडली को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का स्वागत गौरी शंकर मंदिर के सचिव विश्वनाथ प्रसाद ,नवीन कुमार सिंहा ,दिलीप गुप्ता मंच का संचालन चुन्नू चंद्रवंशी ने किया। कार्यक्रम में प्रभाकर मिश्रा, दिलीप चौधरी ,जय कृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी, हरेंद्र यादव ,मनोज वर्मा ,विनय केसरी, लालू शर्मा राजू चंद्रवंशी ,टिंकू राउत, सुरेश सिंह पटेल, शाह कमल कृष्णा ,उदय यादव ,पंकज गुप्ता ,राजेश यादव ,उदय, कुमार ,अजय कुमार आदि सक्रिय थे। महाशिवरात्रि पर मालसलामी सिमली के प्राचीन शिव मंदिर से विशाल शोभा यात्रा( शिव बारात) निकली गई थी जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए गायघाट श्री गौरी शंकर मंदिर गया था।