Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज रविवार १० मार्च २४ को बांकीपुर क्लब प्रबंधन द्वारा अपने क्लब प्रांगण में सदस्यों एवं उनके परिवार और मित्रों के मनोरंजन हेतु एक रंगारंग शाम बसंत मेला २०२४ का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम तीन वर्ष के अंतराल के बाद बसंत ऋतु में पुनः आयोजित होने के कारण इस कार्यक्रम के प्रति काफ़ी उत्साह देखा जा रहा था , सक्रिय सदस्यों ने इसकी तैयारी हेतु अथक प्रयास किया । ,
इस आयोजन में आपका हार्दिक स्वागत है , यह कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के सचिव श्री गोपाल खेमका , कोषाध्यक्ष श्री सतीश मोहन चरणपहाड़ी , निदेशक मंडल के सदस्य गण में डॉ राणा नरेंद्र कुमार सिंह , डॉ संजय संथालिया , श्री महेश अग्रवाल , डॉ संजीव कुमार ,श्री संजय अग्रवाल , श्री सुभाष प्रसाद सिन्हा, डॉ विपिन कुमार सिन्हा , डॉ ओम प्रकाश और श्री रोहित अहलूवालिया, सदस्य श्री शरद रंजन , सदस्य श्री मनीष कुमार साहू , सदस्य श्री प्रभजीत सरला तथा अन्य कई वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
सचिव श्री गोपाल खेमका ने अपने उदघाटन भाषण में ऐसे आयोजनों की महता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे लोगो में मेल मिलाप बढ़ता है ।
सचिव महोदय ने अपने सिर्फ़ ढाई महीने ने अल्पावधि में क्लब में हुए कार्यों के बारे में सदस्यों को अवगत किया , उन्होंने बताया क्लब के सदस्यों के लिए सौना बाथ , स्टीम बाथ , जैक्यूजी हॉट वाटर के साथ तैयार है , सदस्य इसका लाभ के सकते है , साथ ही साथ गेस्ट हाउस को सुसज्जित किया गया , क्लब के रिसेप्शन एरिया , लॉबी एरिया का सौंदर्यीकरण , नोटिस बोर्ड , फोटो बोर्ड को भी बनवाया गया है । सदस्यों के सुविधा हेतु उपलब्ध महिला और पुरुष बाथरूम को फील फ्रेश बाथरूम बनाया गया है । इसके बाद हौजी के प्रथम राउंड की घोषणा की गई और हाऊजी टिकट का विक्रय शुरू किया गया । आज कुल तीन राउंड का हाउजी किया गया और विजेताओं को शानदार उपहार दिया गया ,जिसमे ५० इंच का टीवी , फ्रिज , फ्लाई के बैग ,एयर फ्रायर , ओटीजी, जूसर मिक्सर , इंपोर्टेड झूला , चाँदी के सिक्के इत्यादि दिया गया । पटना के कुछ प्रसिद्ध रेस्टोरेंट , कैटरर के स्टाल्स के साथ क्लब रेस्टोरेंट , वेज़ी डिलाइट लगाये गये थे , जहां से सदस्य गण कूपन ख़रीद कर अपने मन पसंद व्यंजन भेज ,नॉन भेज , साउथ इंडियन , पिज्जा, मोमो इत्यादि का जम कर आनंद लिया । लाइव म्यूजिक , लाइव गाने की मस्ती में लोगो को झूमते हुए भी देखा गया ।
फ़ैशन शो रैंप वाक का जलवा वाक़ई लाजवाब था , इसका भी सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया । कुछ जाने माने प्रोडक्ट का डिस्प्ले स्टाल्स भी थे जिसने सदस्यों द्वारा अच्छी रुचि दिखाई गई , इन्वेस्टमेंट के फ़ायदे या सही तरीक़ा बताने के लिए म्यूच्यूअल फण्ड के अलावा बैंक भी सदस्यों की सेवा में उपस्थित थे । कुल मिला कर यह एक यादगार पारिवारिक दिन था । इस सफल आयोजन में निदेशकों की भूमिका बहुत ही सराहनीय रहा , उनकी उपस्थिति से ज़्यादा उनका सहयोग आयोजकों का मनोबल बढ़ाया । सक्रिय सदस्यों में श्री राजेंद्र अग्रवाल , श्री दीपक गुप्ता , श्री सौरभ अरोड़ा , श्री रवि केयाल , श्री सुभाष पुगलिया , श्री यस दत्त तथा अन्य कई सदस्यों की प्रमुख भूमिका रही