Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना। मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के सामान्य परिषद की बैठक आज उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के कार्यालय कक्ष में हुआ, जिसमें श्री सिन्हा ने मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के सामान्य परिषद के अध्यक्ष के नाते कई महत्वपूर्ण निदेश अपने विभागीय सचिव-सह-उपाध्यक्ष को दिए।
माननीय उपमुख्यमंत्री सह कला संस्कृति मंत्री ने इस बात पर जोर दिया की विगत में परिषद द्वारा लिये गये कतिपय निर्णयों की समीक्षा की आवश्यकता है। साथ ही संस्थान के सभी व्यवस्था यथा- नियुक्ति से संबंधित, कर्मियों के कार्यो से संबंधित, वित्तीय अनियमितता से संबंधित विषयों पर सचिव अपने स्तर से जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध करावें।
आचार्य, उप-आचार्य, कनीय आचार्य के पद जो जीवन पर्यन्त किया गया था उसे न कर उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत 67 वर्ष किया जाय, मधुबनी चित्रकला में नेशनल एवं राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित को प्रशिक्षण कार्य हेतु संविदा पर पाँच वर्ष के लिए नियुक्त पर विचार, विशेष परिस्थति में समीक्षोपरांत इसे दो वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।
मानवीय मंत्री जी इस बात को लेकर बेहद गंभीर थे की संस्था को कैसे नई ऊँचाई पर ले कर जाना है। इसी दिशा में सदस्यों द्वारा प्राप्त शिकायतों पर संस्थान में व्याप्त अनिममितता की जाँच की जाएगी। कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता को देखते हुए आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्थान के निदेशक पर नियमानुसार कार्रवाई किया जाए।
दिनांक 24 अप्रैल 2024 को कार्यकारणी की बैठक में प्रशासी पदाधिकारी से संबंधित निर्णय को परिषद के द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया तथा उनके अपील पर संचिका में लिये गये निर्णय को लागू करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में उपस्थित रहे कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग, पर्यटन विभाग एवं जिला पदाधिकारी, मधुबनी के प्रतिनिधियों सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।