Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
25,26 एवं 27 अगस्त 2024
श्री कृष्ण जन्माष्टमी : दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार हुआ श्री गौड़ीय मठ, लग गया जन्माष्टमी मेला, बाजार और झूला
श्री कृष्ण जन्माष्टमी में होगा त्रिदिवसीय भव्य समारोह।
5 क्विंटल फूलों से फुल बंगला बनाकर सजाया जाएगा सम्पूर्ण मंदिर को
मायापुर नवद्वीप, वृंदावन से आयेंगे वैष्णव गायक बनाएंगे भक्तिमय होगा माहौल।
तीनों दिन संध्या को 8 बजे से 9 होगी गौड़ीय नृत्य की होगी प्रस्तुति।
8 दिनों से चल रही है 56 भोग बनाने की तैयारी। भोग निर्माण के लिए मायापुर से आयी है विशेष गौड़ीय वैष्णव का समूह
पुष्प, जूस, पंचामृत से होगी महाभिषेक।
पहनाए आयेंगे असम सिल्क के विशेष वस्त्र नए अलंकार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मीठापुर स्थित श्री गौड़ीय मठ मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर तोर से आरंभ हो गयी है पूरे मंदिर को रौलेक्स, लाइटिंग से सजाया गया है। जन्माष्टमी के लिए बाजार और मेले सज कर तैयार हो गयी है
श्री गौड़ीय मठ का प्रसिद्ध भव्य मेला 56 सालों से लगातर लगता आ रहा है
इस बार श्री गौड़ीय मठ 91 वीं जन्माष्टमी मनाने जा रहा है इस बार दर्शन, पूजन के लिए 70 से 80 हजार श्रद्धालू आने की संभावना है मंदिर के तरफ से सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है जुत्ता चप्पल रखने की निशुल्क व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, शीतल जल, प्रसाद इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर के तरफ से हर सम्भव कोशिश किया जाता है कि श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजन में कोई परेशानी ना हो जो श्रद्धालू गण व्रत का पालन करते है उन्हें रात्री जन्म आरती के बाद फलाहार प्रसाद भी वितरण किया जाता है
25 अगस्त को श्री कृष्ण जयंती अधिवास संकीर्तन यज्ञ होगा जिसमें दिनभर श्री कृष्ण संकीर्तन होगा। साथ ही गौड़ीय नृत्य की प्रस्तुति होगी।
26 अगस्त को विशेष कार्यक्रम होगा जिसमें सुबह 8 बजे से 11 बजे तक मां देवकी गर्भ – स्तुति पाठ, ब्रह्म संहिता, दशावतार स्त्रोत पाठ इत्यादि कार्यक्रम होगा। वहीं श्रद्धालू गण के दर्शन के लिए मंदिर सुबह 5 बजे से 10 बजे तक, दोपहर 12:30 से 3 बजे तक, संध्या 5 बजे से रात्री 10 बजे तक फिर अंततः रात्री 12 :15 में जन्म आरती के समय पट खलेगी। हालांकि पूजा एवं प्रसाद चढ़ाने के लिए मंदिर दिनभर खुला रहेगा।
संध्या 6 से 7 बजे श्री कृष्ण जी का जन्म लीला कीर्तन 7:15 में संध्या आरती, फिर रात्री 11 बजे तक श्री कृष्ण जी का गुण लीला महिमा कीर्तन, एवं नंद यशोदा को बधाई कीर्तन चलता ही रहेगा पुनः रात्री 11 बजे से 12 बजे तक श्री कृष्ण जी के धरा धाम पर अवतरण लीला रहस्य कथा सुनाया जाएगा। उधर श्री मंदिर में श्री भगवान का महाभिषेक, आभूषण नए नए वस्त्रों, सुगंधित फुल मालाओं से श्रृंगार, और भी पूजा का कार्यक्रम भी चलता रहेगा।