Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना। हर साल की भांति इस साल भी दरोगा राय पथ स्थित महाराष्ट्र मंडल की ओर से इस बार गणेश उत्सव का आयोजन सात से 13 सितंबर तक किया जायेगा।12 सितंबर को शाम 6 बजे माननीय राज्यपाल महोदय जी के हस्ते पुजा होगी। इस बार पंडाल अयोध्या स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री राम मंदिर की प्रतिकृति देखने को मिलेगा। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र मंडल के सचिव संजय भोसले ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि 54 वर्षों से गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। लालबाग के राजा की प्रतिमा मुंबई से आयेगा, जो लगभग छह फोट ऊंची होगी। लालबाग के राजा को मुख्य आकर्षण रत्नजडित मुकुट होगा। इस मुकुट में पांच कैरेट का हीरा भी लगाया गया है, जिसमें छोटे-बड़े
हीरे की संख्या 50 से अधिक होगी। सांगली से पगड़ी बांधने के लिए कलाकार आयेंगे, जो विशेष अवसर पर सभी अतिथियों को पगड़ी बांधेगे। 13 सितंबर तक यहाँ कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इस बीच प्रतिदिन सुबह और शाम में आरती की जावेगी। विसर्जन का मुख्य आकर्षण सांगली से आई बैंड पार्टी का टीम होगा। इस टीम में 50 सदस्य शामिल होंगे। यह बैंड पार्टी मुंबई से आयेगी।
पंडाल की प्रतिदिन रंग और खुश्बू से विशेष सज्जा की जाएगी । इसके लिए कोलकात्ता से विशेष कारीगर आए हैं। कोलकात्ता से प्रतिदिन पूजा और श्रृंगार के लिए विशेष फूल लाया जा रहा है।
आज के पूजा में संस्था के अध्यक्ष जयचंद पंवार, सचिव संजय भोंसले,विजय पाटील,विठ्ठल घोडके, शुभदा कुलकर्णी, डा कविता राऊत, शंकर किर्दत, महादेव कणशे, आनंद पवार, मल्लिकार्जुन आरले, राजेन्द्र पवार, संतोष पवार, संतोष देवकर, प्रदीप पाटील, अनिल गायकवाड, सुनिल शिंदे, अमोल जाधव, शिवाजी जाधव, संजय पाटील,अधिक मोरे,विजय पाटील(मंटु),संतोष शिंदे,सीताराम शिंदे,सुरेश सालुंखे,संजय पाटील, सुरेश आरले इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।