Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सपरिवार मुलाकात की। इस खास अवसर पर शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु हुसैन ने राष्ट्रपति को बिहार के भागलपुर की प्रसिद्ध सिल्क की साड़ी भेंट की।
मुलाकात के बाद शाहनवाज हुसैन ने बताया कि यह उनके और उनके परिवार के लिए एक बहुत ही आत्मीय और खास अनुभव था। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात बेहद स्नेहपूर्ण रही। महामहिम ने जिस सहृदयता और आत्मीयता से हमें समय दिया, वह अविस्मरणीय है।”
रेणु हुसैन द्वारा भेंट की गई भागलपुर की सिल्क साड़ी को राष्ट्रपति ने खुशी-खुशी स्वीकार किया और इसकी उत्कृष्ट गुणवत्ता की सराहना की। राष्ट्रपति ने कहा कि भागलपुर की सिल्क न केवल बिहार की पहचान है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक और कारीगरी परंपरा का भी प्रतीक है।
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि राष्ट्रपति से उनकी बातचीत विभिन्न विषयों पर हुई। उन्होंने राष्ट्रपति को भागलपुर की सिल्क उद्योग की महत्ता और इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया। शाहनवाज ने कहा, “भागलपुर की सिल्क न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय है। यह साड़ी हमारी परंपरा और संस्कृति का अनूठा उदाहरण है।”
भाजपा नेता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सादगी और उनके कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का जीवन और उनके विचार देश के करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं।
भागलपुर की सिल्क साड़ी, जिसे “तसर सिल्क” के नाम से भी जाना जाता है, बिहार का एक प्रमुख हस्तशिल्प उत्पाद है। यह साड़ी अपने बारीक धागों और अद्वितीय डिजाइन के लिए जानी जाती है। राष्ट्रपति द्वारा इसकी सराहना ने भागलपुर के बुनकरों और कारीगरों के लिए गर्व का क्षण बनाया है।
यह मुलाकात इसलिए भी खास थी क्योंकि यह शाहनवाज हुसैन के परिवार के साथ हुई। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमने देश की राष्ट्रपति से मुलाकात की। उन्होंने जिस गर्मजोशी से हमारा स्वागत किया, वह हमेशा हमारी स्मृतियों में रहेगा।”
राष्ट्रपति से मुलाकात के इस मौके पर शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रपति भवन में किए जा रहे कार्यों और राष्ट्रपति के योगदान की भी तारीफ की।
इस मुलाकात ने न केवल राष्ट्रपति और शाहनवाज हुसैन के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ किया, बल्कि भागलपुर की सिल्क की वैश्विक पहचान को भी एक नई मजबूती दी। यह मुलाकात राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक वातावरण में एक प्रेरणादायक और हर्षपूर्ण अवसर के रूप में याद की जाएगी।