Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

आज वार्ड संख्या 71 की पार्षद श्रीमती अंजली राय जी के जन्मदिन के मौके पर पटना नगर निगम के वार्ड 71 के सफाईकर्मियों और सिटी गुरहट्टा स्थित चर्च में असहाय व निराश्रित वृद्ध महिलाओं और बच्चों के बीच खुशी और प्यार भरे यादगार पल बिताने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । श्रीमती अंजली राय जी उन सभी के लिए अंग वस्त्र रूपी उपहार दी और उन्हें भोजन भी करा कर खुशियां बांटी ।




 Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
 
  
  Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते 
 
आज उनके चेहरों पर मुस्कान, आंखों में चमक और दिलों में खुशी का यह अनमोल क्षण न सिर्फ उनके लिए बल्कि हमारे लिए भी यादगार बन गया ।

आइए हम सब मिलकर एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा दें जिससे वृद्ध एवं अनाथ नन्हे दिलों के लिए और ज्यादा खुशियां बांटने का माध्यम बन सकें । आश्रम के बच्चों और दिव्यांग वृद्धजनो के साथ बिताए खास समय पर अपनी ओर से छोटा सा योगदान उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में सहायक होती है।
Auto Amazon Links: No products found.