Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

Dayanand singh
पटना, 3 मार्च 2025 – “अपना पटना, चकाचक पटना” और “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के संदेश के साथ सोमवार को एक महाविद्यालय में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने अपनी प्रस्तुति से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
कार्यक्रम में डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने पटना नगर निगम द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान की विस्तृत जानकारी दी और छात्रों को समझाया कि कैसे वे अपने घरों और शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने की महत्ता बताई और नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने की प्रक्रिया भी साझा की।


अपनी कोकिल स्वर में उन्होंने स्वच्छता पर आधारित कई गीत प्रस्तुत किए, जिससे उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। संगीतमय प्रस्तुति में हार्मोनियम पर सुश्री दिव्या श्री और तबले पर श्री रविश मिश्रा ने संगत दी। गीतों का यह क्रम होली के मस्ती भरे गीतों तक जा पहुंचा, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।
इस कार्यक्रम में पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 58 की पार्षद श्रीमती श्वेता कुमारी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्राओं को नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों की जानकारी दी और साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे ने की। संचालन का दायित्व डॉ. उषा यादव ने निभाया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कुमारी निमिषा ने किया।
नगर निगम और महाविद्यालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित यह कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
Auto Amazon Links: No products found.