Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना। राजकीय महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में शनिवार को बी.कॉम पार्ट थ्री की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस भावुक और उल्लासपूर्ण कार्यक्रम में छात्राओं को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं और उनके कॉलेज जीवन की यादों को साझा किया गया।
समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रुति तेतरवे ने की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का एकमात्र मार्ग मेहनत और ईमानदारी है। उन्होंने कहा कि छात्राएं चाहे जिस भी क्षेत्र में जाएं, यदि वे समर्पण भाव से कार्य करेंगी तो निश्चित ही उन्हें सफलता मिलेगी। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विदाई केवल एक औपचारिकता है, संबंधों का अंत नहीं।
वाणिज्य विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. सुनीता कुमारी ने भी छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो किसी भी महिला को आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकता है। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे समाज में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में कार्य करें।
इस अवसर पर जूनियर छात्राओं ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें नृत्य, गीत और हास्य नाटक शामिल थे। कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और माहौल को जीवंत बना दिया।
समारोह में ‘मिस फेयरवेल कॉमर्स’ का खिताब मिताली कुमारी को दिया गया, जबकि श्रुति, दीप और प्रिया को रनर अप घोषित किया गया। पुरस्कार पाकर छात्राएं भावुक हो उठीं। कुछ छात्राओं ने मंच पर आकर अपने कॉलेज जीवन के अनुभव साझा किए, जिनमें उन्होंने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन और मित्रों के साथ बिताए गए पलों को याद किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी प्राध्यापकाएं और छात्राएं मौजूद थीं। आयोजन का समापन स्मृति चिन्ह भेंट कर और सामूहिक फोटो सत्र के साथ हुआ। यह विदाई समारोह जहां एक ओर बिछोह का भाव लिए था, वहीं दूसरी ओर नए जीवन की शुरुआत का उत्साह भी स्पष्ट रूप से झलक रहा था।
Now retrieving the price.