Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
राजकीय महिला महाविद्यालय गुलज़ारबाग में आज चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना के सहयोग से एक सिम्पोजियम का आयोजन किया गया, जिसका विषय था ‘ Govt.’s Welfare Scheme(SGC, CGS) for SC/ST/OBC Students’
यह सिम्पोसियम दो तकनीकी सत्र में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में प्रो(डॉ) संतोष कुमार, निदेशक,CGC , CIMP सह एसोसिएट प्रोफेसर, CIMP ने रोजगार परक प्रतियोगिता से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। दूसरे तकनीकी सत्र में प्रोफेसर(डॉ) ऋषिकांत कुमार ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना द्वारा संचालित स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर के बारे मे जानकारी दी। दोनों तकनीकी सत्र में छात्राओं के साथ संवादभी हुआ और उनके लिए बहुत लाभकारी रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतर्वे ने अतिथियों का स्वागत पौधा और आंगवस्त्र देकर किया। तकनीकी सत्र की शुरुआत प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतर्वे तथा अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुमारी निमिषा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ रंजु कुमारी ने किया। इस कार्यक्रम में सभी सहायक प्रोफेसर भी उपस्थित थीं।