Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

नेपाल के बिराटनगर में आज खेले गये तीसरे व अंतिम अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टेस्ट श्रृंखला के पुरूष वर्ग के मैच में भारत ने नेपाल को लगातार दो सेटों में 35-26,35-19 से पराजित किया। जबकि महिला वर्ग के मैच में भारत ने नेपाल को आसानी से 35-22,35-20 से पराजित किया। इस तरह भारतीय पुरूष व महिला दोनों टीमों ने तीन टेस्ट मैचों की शृंखला में नेपाल पर 3-0 से पराजित कर क्लीन स्वीप किया। बॉल बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ एशिया के तत्वावधान में बॉल बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ नेपाल के द्वारा आयोजित तीन अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत आज हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल बिराटनगर (नेपाल) में पुरूष व महिला वर्ग के मैच खेले गये। पुरूष वर्ग का तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच में भारत की ओर से प्रशांत एचजी, उपेन्द्र मिश्रा,आर.सूर्या,आर.रोहित कुमार,विनोद कुमार ने एवं महिला वर्ग में जसलीन जे.,श्रुष्टि संपत पाटिल,निधि कुमारी,ज्योति,सावित्री रमेश कारीगर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण प्याबसन केंद्रीय सलाहकार टीकाराम पुरी, प्याबसन प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रेम सुबाल, प्याबसन जिलाध्यक्ष जगत बस्नेत, नगर अध्यक्ष अर्जुन श्रेष्ठ, भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव वाई.राजा राव ने किया। अतिथियों का स्वागत नेपाल बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अमिश रेगमी ने किया।इस अवसर पर अरुण राठी,अशोक लामा,देवी सिहौला,भारतीय महिला टीम के प्रशिक्षक गौरी शंकर, प्रबंधक डॉ.रजनी गंधा, पुरुष टीम प्रशिक्षक नरेश चंद्राकर,प्रबंधक रंजन कुमार गुप्ता,तकनीकी पदाधिकारी सतीश कुमार सहित अनेक गण्य मान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मंच संचालन सीता यादव ने किया।
Auto Amazon Links: No products found.