Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 13 अप्रैल 2025:
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक कुमार चौधरी द्वारा बाबा साहब के जीवन और विचारों पर आधारित पुस्तक ‘डॉ. अंबेडकर की विरासत और दृष्टि’ का विमोचन मुख्यमंत्री ने किया। कार्यक्रम में जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीं, श्री चौधरी ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का व्यक्तित्व और कृतित्व हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने राष्ट्रहित में जो कार्य किए, वे अत्यंत सराहनीय हैं। उनके नेतृत्व में संविधान निर्माण जैसा ऐतिहासिक कार्य हुआ, जो कोई साधारण उपलब्धि नहीं है। हम सभी को उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए।”
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान वे बाबा साहब के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते थे और उनके परिजनों से भी भेंट करते थे।
उन्होंने कहा कि जदयू की प्रेरणा पांच महापुरुषों से मिलती है — महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर, डॉ. राममनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और जननायक कर्पूरी ठाकुर। इन्हीं के बताए रास्ते पर चलते हुए पार्टी लगातार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है।मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने हर वर्ग और तबके के लोगों के विकास के लिए कार्य किया है — चाहे वह दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण, अल्पसंख्यक या महिलाएं हों। 2005 से पहले जिन लोगों को बिहार की जनता ने मौका दिया था, उन्होंने राज्य के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया।”नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि उनकी सरकार जनता से लगातार संवाद बनाकर समस्याओं का समाधान करती है और राज्य के हर हिस्से में विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।मुख्यमंत्री ने अपील की कि जदयू कार्यकर्ता राज्य में हुए विकास कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखें। उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर काम करें, एकजुट रहें और बिहार को आगे बढ़ाएं।”
कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री महेश्वर हजारी, शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया।
‘भीम संवाद’ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने की, जबकि मंच संचालन जदयू अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश त्यागी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला ने किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद श्री संजय कुमार झा, श्री आलोक कुमार सुमन, श्री अजय कुमार मंडल, विधायकगण, विधान पार्षदगण, पूर्व मंत्रीगण, वरिष्ठ जदयू नेता, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायी उपस्थित थे।