Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलज़ारबाग में आज इतिहास विभाग की तरफ से स्नातक तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे ने छात्राओं को अपने आशीर्वचन में उन्हें जीवन की चुनौतियों का सामना करने तथा महाविद्यालय से मिली सीख को साथ रखने की बात कही तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती सुनीता रंजन टोप्पो ने भी अपने संबोधन में छात्राओं को विनम्रता की सीख देते हुए उनके सफल एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आयोजक वर्ग की छात्राओं ने अपनी वरीय बहनों के लिए रंगारंग एवं मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्रोफेसर श्रीमती अनिता मिंज ने भी सभी छात्राओं को समय की पाबंदी तथा लक्ष्य की दृढ़ता को अपने जीवन में हमेशा ध्यान में रखने की बात कही और महाविद्यालय की सभी सहायक प्रोफेसर की तरफ सेआशीर्वचन के दो शब्द कहे। संस्कृत विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ रंजु ने बेटियों पर सुंदर कविता प्रस्तुत कर बेटियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने जीवन मूल्यों को जीवन मे अत्मसाथ करने, इच्छाशक्ति दृढ़ करने एवं विनम्रता की सीख देकर गीत के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं दीं। इतिहास विभाग की तरफ से छात्राओं को यादगार स्वरूप उपहार भी दिये गए। खूबसूरत यादों को अपनी शिक्षिकाओं के साथ तस्वीरों में संजोते छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण से विदा लिया।
Now retrieving the price.