Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 18 अप्रैल 2025 — कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार ललित कला अकादमी, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आज ‘‘द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी 2024-25’’ का भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 4:00 बजे माननीय मंत्री श्री मोती लाल प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर अमृता प्रीतम, सचिव, बिहार ललित कला अकादमी द्वारा माननीय मंत्री, विभागीय सचिव एवं निदेशक, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय को हरित पौधा एवं मेमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया गया। माननीय मंत्री ने प्रदर्शनी के catalogue का विमोचन किया तथा चयनित कलाकारों को शॉल एवं सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए।
प्रदर्शनी में painting, drawing, sculpture, graphic, photography एवं folk art जैसी visual arts विधाओं में तैयार की गई 118 कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित इन कलाकृतियों में चित्रकला – 34, मूर्तिकला – 17, छायाचित्र – 18, रेखांकन – 6, ग्राफिक्स – 12 तथा लोककला – 31 कृतियाँ शामिल हैं।
प्रतियोगिता हेतु द्वितीय ज्यूरी द्वारा विभिन्न विधाओं में कलाकारों का चयन कर ₹50,000/- (पचास हजार रुपए) की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गई। विजेताओं में शामिल हैं:
दर्शकों ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने का अवसर प्रदान करते हैं। साथ ही यह बिहार में कला एवं कलाकारों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में अकादमी सचिव अमृता प्रीतम के अलावा सह-संयोजक अर्चना सिन्हा एवं जितेन्द्र मोहन, वरिष्ठ कलाकार बिरेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार बच्चन, शैलेन्द्र कुमार, राजकुमार लाल, शान्तनु मित्रा, परमानन्द सिंह, रविन्द्र कुमार, देवपूजन कुमार, विजय कुमार, ओमकार नाथ, चन्दन कुमार, शिल्पी रानी, मंटु कुमार, सुरेन्द्र राम तथा कई कला समीक्षक एवं कला प्रेमी शामिल रहे।
यह state-level art exhibition न केवल बिहार की सांस्कृतिक विरासत को सामने लाता है, बल्कि युवा कलाकारों को एक प्रोत्साहन मंच भी प्रदान करता है।