अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन पटना नगर शाखा द्वारा होली के अवसर पर दिनांक 16.03.2024 शनिवार को स्थानीय श्रीकृष्ण भेमोरियल हॉल के सभागार में किया गया। रात्रि 8.00 बजे विधान सभा अध्यक्ष माननीय श्री नन्द किशोर यादव जी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यवन का उद्‌घाटन किया। उक्त अवसर पर सांसद श्री राम कृपाल यादव, एवं विधान पार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने उद्‌द्घाटन भाषण में श्री नन्द किशोर यादव जी ने मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा किये जा यो जन सेवा के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विशिष्ठ अतिथि श्री राम कृपाल यादव ने कहा कि मैं मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यक्रमों में बराकर जाता रहा हूँ। अपने कायों के प्रति सम्मेलन के सदस्यों की लगनशीनता देखते बनती हैं। मारवाडी समाज के लोग दूसरो की सेवा करने में सदैव तत्पर रहते है। विशिष्ठ अतिथि श्री ललन कुमार सर्राफ किनारवाड़ी सम्मेलन का उद्देश्य है म्हारो लक्ष्य याट्र री प्रगति अपने आपमे सम्मेलन की भावना को दर्शाता है। हम राजस्थानी अवश्य है लेकिन हम जहाँ रहते हैं. वहीं के होकर रहते हैं शाखाध्यक्ष श्री शशि गोयल ने बतलाया कि यह कार्यकग अभूतपूर्व एवं चिर-स्मरणीय है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम संयोजक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने बतलाया कि सम्मेलन की पटना नगर शाखा होली के अवसर, पर पटना वासियों को हसाने गुदगुदाने के लिए वहतरीन कवि-कवित्रियों को आमंत्रित किया है।

कार्यक्रम सह-संयोजक श्री राकेश कुमार अग्रवाल (बंसल) ने जानकारी दी कि हास्य कवि सम्मेलन हमारी सांस्कृतिक प्रस्तुति है। शाखा मंत्री श्री सुनील मोर ने बतलाया कि आयोजन समिति का गठन किया गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सर्वश्री अमित कुमार अग्रवाल, राकेश बंसल, शशि गोयल, सुनील मोर दिलीप मित्तल, कमल नोपानी, रामलाल खेताना, निर्मल कु० झुनझुनवाला, अंजनी सुरेका विकास बैरोलिया, पवन भगत, प्रकाश डालमिया. विनोद चोदी, राजेश बजाज, संजय गोदी, नवीन टिबड़ेवाल, मधुसूदन टिबड़ेवाल, राजेश शर्मा, अमित जालान, डॉ सजय संथालिया, विजय बोथरा, संजय झुनझुनवाला, प्रशांत बंका, दिलीप अग्रवाल, कमलेश गुप्ता, किशन अग्रवाल, राजेश दलानिया, सुभाष अग्रवाल, रितेश सिंधल, का सहयोग प्राप्त हुआ। आशीष आदी जी का विशेष कोषाध्यक्ष श्री दिलीप मित्तल ने जानकारी दी कि सागरमल ज्वेलर्स, वी०एम० डब्लू चैचर्स लि0, Lucky Ready Mix Concrete, Green is The colour of My Enrgy YOE Bykes, Mitsubishi Electric के सहयोग से कवि राग्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।निवर्तमान अध्यक्ष श्री अंजनी कुमार सुरेका ने कहा कि कवि सम्मेलन हमारी साहित्यिक प्रस्तुती है। पटना वासियों में इस कार्यक्रम की प्रतीक्षा रहती है।शाखा उपाध्यक्ष श्री रंदीप झन सुनवाला ने बताया कि विभिन्न वर्गों के लोगों के ई सामाश्चास्य स्थापित करने एवं आपसी मेल-मिलाप, होली की शुभकामना देने हेतु इस कार्य का आयोजन होता रहा है।

आमंत्रि कवियों द्वारा पढ़ी गई कुछ रचनाएँ-

सर्वश्री अखिलेश द्विवेदी मोहब्बत के तराने जब लबों तक ही न आयेंगे। वहाँ पर देशर्मा देशी प्रति के हम कैसे गीत गायेंगे, हाँ रिया श्री तुमसे जो मिले थे हम वो साल न भूले है पढ़ाई जो वो हाल नाम पार भाषा कम तुसते जो लगाया था हाथों जुयन हुगल ना भूले हैं. चेतन चर्षित धीरे धीरे सब लोगों का ध्यान बांटने आएँ की धुवन लेकि मेन गया मंदिर परमानेंट वही बना है जहाँ लगा था राम लला का टेंट कार सेवको दिखलाया था अपना टैलेंट राम लला कसमं निमा दी हमने सी परसेंट राम विरोधी जितनेकों के है मेटल पेशेंट ट्रीटमेंट होगा चौबीस में देकर उन्हें करेंट ज्ञान वापी में पूजा होगी आयो जजमेंट मथुरा के भी लगे हुए हैं कोर्ट में डॉक्यूमेंट, सूर्यकुमार पांडेय मैं हूँ लोकल मेड अं और तुम मल्टीनेशनल ब्रांड हो पूछ मेरी ठेगा है तुन हॉट केक डिमांड हो है नही संभव मिल नि- तेरा-मेरा जानू सुनो मैं हूँ सी रूपए का चंदा तुल इलेक्टोरल बॉन्ड हो. डॉ भुवन मोहिनी दिर सेली-साजन तो ये साजन से शरमाने की होली है नजर उनसे मिलाकर के थे छुप जाने की होल है रेंगा सबने, मगर अब तक है फीका रंग चेहरे का अगर तू आ के रंग जाये तो बरसाने व – होली है, शशिकांत यादव फूटा जातिवादी ढोल खुल गई पोल उल्टी पल्टी हरकतों से मि किले संताप है। रामजी पे दावा काशी मथुरा पे चुप्पी साधी तुष्टिकरण में डूबे आई एम आप है। ता तथा जनता के तेवरो का ना समझ पाए कथाओ में उलझे रहे उल्टे पढ़े जाप है। जीतने वाले क ये मिला राष्ट्रवादियों को साथ हारने वालो को मिला सनातनी आप है. पदम् अलबेला किसक पता किसकी कितनी उम्र पड़ी है ये जिन्दगी है मौत से बेखौफ लड़ी है प्लेटफॉम वो परलो पालक का खाली नही अभी मेरी जिंदगी की ट्रेन आउटर पर खड़ी है. इन कवियों ने अपने काव्य पाठ से लोगों का मंत्र मुग्ध कर दिया।

patnaites.com
Share your love
patnaites.com
patnaites.com

Established in 2008, Patnaites.com was founded with a mission to keep Patnaites (the people of Patna) well-informed about the city and globe.

At Patnaites.com, we cater Hyperlocal Coverage to
Global and viral news and views. ensuring that you are up-to-date with everything from sports events to campus activities, stage performances, dance and drama shows, exhibitions, and the rich cultural tapestry that makes Patna unique.

Patnaites.com brings you news from around the globe, including global events, tech developments, lifestyle insights, and entertainment news.

Articles: 495