Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

बी.एन. वर्मा लेन,मीठापुर-जक्कनपुर दुर्गा पूजा समिति के 90वें वर्षगांठ समारोह के दौरान एक विशेष कार्यक्रम
पटना।
मीठापुर-जक्कनपुर दुर्गा पूजा समिति के 90वें वर्षगांठ समारोह के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में दो पुस्तकों का विमोचन किया गया। यह विमोचन समिति के कोषाध्यक्ष एवं बी.डी. कॉलेज, मीठापुर के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तकों का था।
विमोचन की गई पुस्तकों के नाम हैं—
इन पुस्तकों का लोकार्पण वहाँ उपस्थित गणमान्य लोगों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में माँ दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष किया गया।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार अग्रवाल ने कहा, “माँ दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष अपनी पुस्तकों का विमोचन मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। ‘अनूठा संग्रह’ साहित्य और संस्कृति की विविधताओं को संजोने का प्रयास है, जबकि ‘Recent Developments in Banking in India’ युवा पीढ़ी को बैंकिंग क्षेत्र की नवीनतम प्रगति से अवगत कराती है। मेरा मानना है कि ज्ञान और संस्कृति का यह संगम समाज के उत्थान के लिए आवश्यक है।”
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इस आयोजन ने दुर्गा पूजा महोत्सव को और भी गरिमामयी बना दिया तथा उपस्थित लोगों ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में यादगार बताया।
Auto Amazon Links: No products found.