Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

06,नवंबर,पटना.
छठ व्रतियों को सूप, नारियल, साड़ी, फल, और पूजन सामग्री का वितरण


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
श्री श्री छठ पूजा समिति,रॉयल ब्रदर्स क्लब,कदमकुआं के तत्वाधान में आज सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच सूप,नारियल, साड़ी,फल एवं पूजन सामग्री का वितरण रंगकर्मी उज्जवला गांगुली ने किया। इस अवसर पर रंगकर्मी उज्जवला गांगुली ने कहा कि छठ पर्व की छटा एवं महत्ता इस पर्व को महापर्व बनाता है। महापर्व छठ जिसमें आस्था एवं भक्ति का अदभुत संगम एक स्मृति के रूप में बस जाता। इस आस्था के महापर्व में आमजन की भागीदारी शायद ही देश के दूसरे हिस्से में देखने को मिलेगी। सहयोग,समर्पण व निस्वार्थ भाव से यहां के लोग बढ़ चढकर आगे आकर व्रतियों के मदद के लिए तत्पर होते हैं। अपना पटना की ये खूबी और खासियत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकुल जी,सुमन जी,अविनाश रंजन,आदित्य राज, उर्जिता,विनीता प्रसाद,रागिनी प्रसाद,किरण वर्मा,पूनम सिंहा,रितेश प्रकाश, ऋत्विक राज, वेदांश,अक्षांश राकेश चुन्नू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के निधन को लेकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। छठ और शारदा सिन्हा बिहार के लिए पूरक जैसे थीं जिसकी कमी की भरपाई संभव नहीं।
Auto Amazon Links: No products found.