Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज दिनांक 4 जुलाई 2025 शुक्रवार का दिन पटना सिटी वासियों के लिए एक गौरवशाली दिन के रूप में यादगार बनाने का दिन रहा क्योंकि आज पटना सिटी स्थित जीजस एंड मेरी एकैडमी को ICSE बोर्ड ने पूरे बिहार राज्य के ज़ोनल स्तर पर अंतर्विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता की मेज़बानी करने का अवसर दिया । यह प्रतियोगित U- 14, U-17 और U-19 में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग श्रेणी के लिए आयोजित की गई थी । इस मौके पर बिहार के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के सैकड़ो विद्यार्थी इस प्रतिस्पर्धा में पूरे बिहार से भाग लेने के लिए आये।
प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय की प्राचार्या पूजा एन शर्मा एवं उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक के नेतृत्व में किया गया। आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान सभा अघ्यक्ष माननीय श्री नन्द किशोर यादव जी, विशिष्ट अतिथि, उपमहापौर माननीय रेश्मी कुमारी जी, समाज सेवी शिशिर कुमार जी, विद्यालय के निदेशक एवं अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाघ्यक्ष माननीय श्री एम्ब्रोस पैट्रिक, उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक एवं प्राचार्या पूजा एन शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अम्ब्रोस पैट्रिक ने सभी आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक एवं प्राचार्या पूज एन शर्मा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। बिहार विधान सभा अघ्यक्ष माननीय श्री नन्द किशोर यादव जी ने अपने सम्बोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ खेल का एक अभिन्न संयोग है और विशेषकर शतरंज विद्यार्थियों में प्रत्युत्पन्नमतित्व क्षमता का ऐसा विकास करता है
जिससे वह अपने जीवन मे हर एक मोड़ पर किसी भी विषम परिस्थिति में सफलता हासिल कर सके। अपने संबोधन के बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी सानवी प्रकाश के साथ शतरंज खेलकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को चैंपियन की तरह खेलने को भी कहा। प्रतियोगिता विभिन्न पड़ावो को रोचक बनाते हुए कड़ी स्पर्धा से गुजरते हुए अंतिम पड़ाव तक पहुँची। अन्तिम पड़ाव की प्रतिस्पर्धा में इतनी कड़ी टक्कर देखने को मिली कि कई बार दर्शक दाँतो तले उँगली दबाते हुए असमंजस में पड़ गए कि किसका पलड़ा भारी है। अतंतः विजेता के रूप में लड़को के टीम से (U-14 Category) से प्रथम पुरस्कार सेंट अल्बर्ट हाई स्कूल के संतोष कुमार को, (U-17 Category) से प्रथम पुरस्कार डॉन बॉस्को एकैडमी, पटना के हर्षित राज को एवं (U-19 Category) से प्रथम पुरस्कार डॉन बॉस्को एकैडमी के ही सक्षम पारितोष को मिला। वही लड़कियो के टीम से (U-14 Category) से प्रथम पुरस्कार डॉन बॉस्को एकैडमी के वैभवी वानी को, (U-17 Category) से प्रथम पुरस्कार जेम्स इंगलिस स्कूल, डेहरी ऑन सोन के एग्नेस को एवं (U-19 Category) से प्रथम पुरस्कार संत जोसफ कान्वेन्ट हाई स्कूल, पटना के अभिश्री दिपु को मिला।
पुरस्कार के रूप में विजेता विद्यालय के खिलाड़ियो को मेडल के साथ-साथ आई0 सी0 एस0 ई0 बोर्ड एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमाणपत्र का वितरण विद्यालय के उपनिदेशक श्री अभिषेक पैट्रिक एवं प्राचार्या पूजा एन शर्मा ने किया। इसी क्रम में विद्यालय के उपनिदेशक महोदय ने प्रतिस्पर्धियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जय और पराजय खेल का अभिन्न अंग है क्योकि महान विद्वानों ने भी कहा कि असफलता ही सफलता की जननी है। हमे असफलताओ से निराश नही बल्कि प्रेरणा लेकर अपनी कमी को चिन्हित करते हुए दुगुने उत्साह से किसी भी प्रतियोगिता की तैयारी में पूर्ण मनोयोग से लग जाना चाहिए जिससे हमें जीवन की हर प्रतियोगिता में सफलता मिले ।
समारोह के अंत में विद्यालय की प्राचार्या पूजा एन शर्मा ने आगत अतीथियों का अपने व्यस्ततम दैनिक जीवन में कुछ समय निकालकर बच्चे-बच्चियों का उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र-छात्राओं, विशेषकर प्रतिस्पर्धियों की ओर मुखातिव होते हुए कहा कि पराजय से कभी निराश नही होनी चाहिए तथा इसे मन पर हावी नही होने देना चाहिए बल्कि पराजय की विषय परिस्थितियों को अवसर में बदलने का हमेशा प्रयास करना चाहिए जो जीवन में जीत का दरवाजा खोल दे क्योकि हार कर जीतने वाला ही सिकंदर कहलाता है।
Auto Amazon Links: No products found.