Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, [08/08/2025] — प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (PSACWA) एवं स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार (SCAB) के तत्वाधान में आयोजित स्कूल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कैंप के पहले दो दिन — 7 और 8 अगस्त 2025 — पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग, पटना स्थित स्पोर्ट क्लाइम्बिंग वॉल पर उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुए। इन दो दिनों में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और एडवेंचर स्पोर्ट्स का अनुभव लिया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व सैयद शमायल अहमद, PSACWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष, और सैयद अबादुर रहमान, संघ के सचिव एवं बिहार के पहले राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बर, ने किया।
यह पहल नई शिक्षा नीति 2020 और खेलो भारत नीति 2025 (नई राष्ट्रीय खेल नीति) पर आधारित है, जिसमें एडवेंचर आधारित शिक्षा, खेल आधारित समेकित शिक्षा, और बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया है।
सैयद शमायल अहमद ने कहा, “7 और 8 अगस्त को छात्रों का जोश और भागीदारी अद्भुत रही। अब हमारा लक्ष्य है कि 31 अगस्त 2025 तक 1000 से अधिक स्कूल के छात्र इस कैंप में भाग लें और स्पोर्ट क्लाइम्बिंग का अनुभव प्राप्त करें।”
आयोजकों के अनुसार, कैंप की गतिविधियां प्रतिदिन जारी रहेंगी और इसमें नए स्कूलों एवं छात्रों को लगातार जोड़ा जाएगा, ताकि बिहार में खेलों के ग्रासरूट स्तर पर मजबूत आधार तैयार किया जा सके।
Auto Amazon Links: No products found.