Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 4 जनवरी 2025: केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत सिपाही भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा का चौथा सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह परीक्षा 9 दिसंबर 2024 से शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना में आयोजित की जा रही है।
परीक्षा में कदाचारमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों की दौड़, ऊंची कूद, और शारीरिक माप (ऊंचाई, सीना, वजन) का आकलन कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से किया गया। साथ ही, अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत पहचान की जांच के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग किया गया, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी।
चौथे सप्ताह में कुल 8,000 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था, जिसमें से 6,444 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा का संचालन स्वच्छता और शुचिता के साथ किया गया।
चौथे सप्ताह के दौरान, लिखित परीक्षा में धोखाधड़ी के लिए पररूपधारण कर शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने का प्रयास करने वाले 17 अभ्यर्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
इन मामलों में शामिल 13 अभ्यर्थियों को जेल भेजा गया, जबकि 4 अन्य अभ्यर्थियों पर आज, 4 जनवरी 2025 को मामला दर्ज कर उन्हें थाना के सुपुर्द किया गया।
परीक्षा को कदाचारमुक्त और निष्पक्ष वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद ने समर्पित अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की। प्रशासन द्वारा पारदर्शिता सुनिश्चित करने और कदाचार पर सख्ती से कार्रवाई करने की नीति ने परीक्षा की शुचिता को बनाए रखा।
यह परीक्षा प्रक्रिया अब भी जारी है, और पर्षद यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि चयन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और सभी मानकों के अनुरूप हो।
4o