Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

वार्ड 3 और 4 में 1.52 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना से बनेंगी तीनों सड़कें
पटना। दीघा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 और 4 में 1.52 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन सड़कों व भूगर्भ नालों का शनिवार को स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने शिलान्यास किया। तीनों काम मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना से पूरे होंगे।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
विधायक ने बताया कि वार्ड 3 के शारदा नगर में सुनील सिंह के घर से सोहन सिंह के घर होते हुए आत्मानंद सिंह के घर तक की सड़क और नाला की लागत 26.03 लाख रुपए है। वार्ड 4 में मोहिनी गली से शिव मंदिर होकर अरण्य भवन के पीछे बिजली ऑफिस तक बनने वाली सड़क और भूगर्भ नाले के लिए 1.01 करोड़ से अधिक राशि मंजूर हुई है। इसी वार्ड के चौधरी टोला में लक्ष्मी मांझी के घर से मधु चौधरी के घर तक की सड़क 24.39 लाख में बनेगी। डॉ. चौरसिया ने बताया कि तीनों मुहल्ले के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।

सड़क और नाला बन जाने से जलजमाव से मुक्ति के साथ आवागमन में भी सहूलियत होगी। इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के अलावा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Auto Amazon Links: No products found.