Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना सिटी, 5 जुलाई 2025:
बिहार के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या ने पूरे राज्य के व्यापारी, नागरिक और सामाजिक समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। जिस बर्बर और अमानवीय तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, उसने राज्य में बढ़ते अपराध और गिरती कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस संबंध में शनिवार को मारवाड़ी सेवा समिति, पटना सिटी की एक आपात बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने कहा, “बिहार में व्यवसायियों पर लगातार हो रहे हमले अत्यंत निंदनीय हैं। गोपाल खेमका की हत्या न केवल एक व्यक्ति की हत्या है, बल्कि यह प्रदेश के व्यापारी वर्ग की सुरक्षा पर सीधा हमला है।”


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब खेमका परिवार को ऐसी पीड़ा झेलनी पड़ी है। सात वर्ष पूर्व गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की भी हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब एक बार फिर उसी परिवार को दुखद त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है, जो यह दर्शाता है कि अपराधियों के मन में कानून का कोई भय नहीं बचा है।

समिति ने गोपाल खेमका के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के साथ एकजुटता दिखाई और राज्य सरकार से इस हत्याकांड की निष्पक्ष, तेज़ और निष्कलंक जांच की मांग की। साथ ही दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की अपील की गई।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि ऐसे मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, तो इससे व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों का प्रशासन से विश्वास उठ जाएगा, जिससे सामाजिक असंतोष और असुरक्षा की भावना और गहराएगी।
मारवाड़ी सेवा समिति ने सभी सामाजिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संगठनों से इस संघर्ष में एकजुट रहने की अपील की है और मांग की है कि बिहार सरकार खेमका परिवार को समुचित सुरक्षा प्रदान करे।
बैठक में समिति के सचिव राजकुमार गोयनका, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, राजेश चौधरी, राजेश कानोडिया, राहुल अग्रवाल, सुभाष पोद्दार और अशोक बंका सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
Auto Amazon Links: No products found.