Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गोविंदपुर धरहरा में एक अनूठी पहल की गई। केंद्र की सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) अमृता कुमारी और एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) श्यामा सिन्हा ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, मरीजों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। उन्होंने केंद्र में भर्ती ग्रामीण मरीजों को राखी बांधकर भाई-बहन के इस त्योहार की खुशियाँ साझा कीं।
अमृता कुमारी और श्यामा सिन्हा, जो अपने चिकित्सीय दायित्वों के कारण अपने घर नहीं जा पाईं, ने इस मौके पर कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “हम अपने परिवार के साथ यह त्योहार नहीं मना पाए, इसलिए हमने यहां भर्ती मरीजों के साथ इसे मनाने का निर्णय लिया। हमने उन्हें राखी बांधकर इस पर्व की खुशियाँ साझा कीं।”
केंद्र में यह आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास और भावनात्मक माहौल में सम्पन्न हुआ। मरीजों ने भी इस विशेष अवसर का हिस्सा बनकर खुशी जाहिर की और इस अनूठी पहल की सराहना की। अमृता कुमारी और श्यामा सिन्हा ने बताया कि मरीजों को राखी बांधते समय उन्हें परिवार जैसा अहसास हुआ और इस अवसर पर उन्होंने सभी के स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की।
इस प्रकार, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गोविंदपुर धरहरा में रक्षाबंधन का त्योहार न केवल मरीजों के लिए एक यादगार बना, बल्कि चिकित्सीय सेवा से जुड़े लोगों के लिए भी यह पर्व मानवीय संवेदनाओं और सेवा भाव को और मजबूत करने वाला साबित हुआ।