Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
By Dayanand singh
पटना सिटी स्थित जीज़स एंड मेरी एकेडमी के प्रांगण में इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन के सौजन्य से निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड द्वारा बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में उठाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अम्ब्रोस पैट्रिक, उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक एवं प्राचार्या पूजा एन शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर समाजसेवी मधु मंजरी, रामजी मेहता, वार्ड 67 के पार्षद मनोज कुमार जयसवाल एवं इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन से देवेश जी को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय आने-जाने के दौरान अक्सर अभिभावक तो हेलमेट पहनते हैं, लेकिन बच्चे बिना हेलमेट के सफर करते हैं, जिससे दुर्घटना की स्थिति में वे अधिक जोखिम में रहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा हेतु समाजसेवी मधु मंजरी जी की उपस्थिति में 400 हेलमेट वितरित किए गए, जिनमें 200 अभिभावकों और उनके 200 बच्चों को हेलमेट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार ओझा ने किया। अंत में विद्यालय के उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया और विशेष रूप से समाजसेवी मधु मंजरी एवं आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम न केवल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, बल्कि समाज में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।